आदरणीय नारायण दत्त तिवारी जी! आपकी शादी की खबर सुनकर खुशी और हैरानी दोनों ही हुई. खुशी का कारण तो आप जानते ही हैं, किसी का घर बस जाए तो इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है. हैरानी इसलिए कि आम तौर पर 60 के बाद हमारे देश में बुजर्गों से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती और आप तो 88 साल के हो चले हैं. खैर आप आम बुजुर्ग तो हैं नहीं, इसलिए खुशी जाहिर करना ही सही रहेगा.
मुझे तो लगता है आपको बुजुर्ग कहना भी शायद मेरी गुस्ताखी हो. क्योंकि आपकी भरपूर जवानी के किस्से तो हैदाराबाद के राजभवन से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास और लखनऊ तक मशहूर हैं. फिर जवानी के दिनों में भी तो आप कम नहीं थे. इन्हीं उज्ज्वला शर्मा के साथ जिनसे आपने अब शादी की है जवानी के दिनों में आपके रिश्ते इतने गहरे थे कि आपको बुढ़ापे में जबरदस्ती डीएनए टेस्ट देना पड़ गया और बाद में रोहित शेखर को अपना बेटा भी मानना पड़ा.
आपकी रंगीन तबीयत के बारे में सुप्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी का गाना 'नौछमी नारायण' यानी नटखट नारायण काफी कुछ कहता है. नेगी जी ने इस गाने में आपको उत्तराखंड मुरारी, रूप का रसिया, 4 बिसी बसंत की बहार (80 साल का जवान), कलजुगी अवतारी (कन्हैया का कलयुगी अवतार) और न जाने ऐसी ही कितनी ही उपमाएं दी हैं. यह एलबम 2005-06 में आपकी सरकार के अंतिम दिनों में आयी और इसने आते ही तहलका मचा दिया. बाद में आपने इस एलबम पर बैन भी लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आपकी रंगीन तबीयत के बारे में सब जान चुके थे.
लेकिन तिवारी जी आप तो जैसे नरेंद्र सिंह नेगी तो सही साबित करने में जुटे हुए थे. आपको राज्यपाल बनाकर आंध्र प्रदेश भेजा गया तो आपने वहां भी अपनी रासलीला जारी रखी. यहां एक तेलुगू चैनल ने वीडियो दिखाया जिसमें आप राजभवन में ही तीन महिलाओं के साथ बेड पर नजर आए. इस वीडियो के बारे में सुनते ही एक पहाड़ी युवा होने के नाते मुझे फिर से 'नौछमी नारायण' की याद आ गई. मैंने कई बार उस गाने को सुना, वीडियो देखा और मोबाइल पर डाउनलोड भी कर लिया.
रोहित शेखर के पितृत्व का आपका मामला चल ही रहा था और इस बीच हर बार आपकी वही तस्वीर सामने आ जाती तो नेगी जी ने अपनी एलबम में दिखायी थी. खैर जैसे-तैसे ना-नुकुर करते हुए आपने डीएनए टेस्ट भी दिया और बाद में मान भी लिया कि रोहित शेखर आपका ही बेटा है.
अब मुझे लगा कि सब ठीक है ये बात तो जवानी के दिनों की थी और हो सकता है आंध्र प्रदेश में आपको फंसाया गया हो. लेकिन पिछले साल सितंबर में आप फिर अपनी नौछमी नारायण वाली छवि में दिखे. लखनऊ में शहीदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में आप युवा महिला एंकर के साथ डांस करते नजर आ गए. माफ कीजिएगा अब मुझे विश्वास हो गया कि नेगी जी बिल्कुल गलत नहीं हैं. लखनऊ में आपकी इस हरकत को देखने के बाद मेरे एक साथी ने कहा, 'तिवारी जी से तो शिलाजीत' का विज्ञापन करवाना चाहिए, कंपनी मालामाल हो जाएगी'. मेरे पास कोई उत्तर नहीं था, और मेरे उस साथी ने मुझसे एक सवाल भी किया, क्या उत्तराखंड में सभी ऐसे ही जवान रहते हैं? मेरे पास कोई जवाब नहीं था.
मैं तब भी निरुत्तर था और आज भी निरुत्तर ही हूं, जब आपने 88 साल की उम्र में ब्याह रचाया है. आज फिर मैंने नरेंद्र सिंह नेगी की एलबम 'नौछमी नारायण' का वीडियो देखा और सुना. आपके बारे में बिल्कुल सटीक वर्णन किया गया है उसमें. अगर आपने न देखा हो तो नीचे वीडियो अटैच कर रहा हूं, देख लीजिएगा.