मुंबई में गुरुवार को हुए चार्टर्ड प्लेन क्रैश हादसे में पायलट मारिया जुबेरी की मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर इलाहाबाद में उनके घर पर मातम छा गया. मारिया का परिवार इलाहाबाद के रानी मंडी इलाके में रहता है. गुरुवार को दोपहर तीन बजे उनके परिजनों को फोन पर इस बात की जानकारी दी गई कि प्लेन क्रैश में मारिया की मौत हो गई है. मारिया की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिवार में मातम छा गया.
बेटी की उपलब्धि पर पार्टी करना चाहती थीं मारिया
मारिया अभी 20 दिन पहले ही अपने परिवार से मिलने इलाहाबाद गईं थीं. इलाहाबाद की रहने वाली मारिया जुबेरी के परिवार का दावा है कि मारिया देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट थीं. मारिया की बेटी ने उनकी मौत से एक दिन पहले ही मुंबई में हुए एक क्विज कंपीटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया था. बेटी की इस उपलब्धि पर मारिया ने अपने माता- पिता व अन्य रिश्तेदारों को फोन कर उनसे बात की थी. बेटी की इस कामयाबी से मारिया इतनी खुश थीं कि अगले हफ्ते रिश्तेदारों के साथ मुंबई में पार्टी करने वाली थीं.
गुरुवार को मारिया की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम पसर गया. उनकी मां फरीदा जुबेरी ने बताया कि मारिया बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं और अपनी लगन व मेहनत से उन्होंने इसे पूरा भी कर लिया था, लेकिन इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि यही ख्वाहिश उनकी मौत का सबब बन जाएगी. मारिया का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा.
हादसे में मारी गई इंजीनियर के परिवार ने उठाए सवाल
वहीं इस हादसे का शिकार हुईं इंजीनयर सुरभि गुप्ता के परिवार वालों ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि कंपनी ने खराब स्थिति वाले चार्टर्ड को उड़ाने की इजाजत क्यों दी? उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. सुरभि के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हादसे से पहले फोन पर सुरभि से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि उनकी टीम एक प्लेन की टेस्ट ड्राइव पर काम कर रही है जो काफी पुराना और खस्ताहाल है. सुरभि के पिता ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच हो और हादसे के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
पिछले साल हुई थी शादी
सुरभि गुप्ता हादसे का शिकार हुए चार्टर्ड में फ्लाइट इंजीनियर थीं. यूपी के बदायूं की रहने वाली सुरभि की साल 2017 में सोनीपत के रहने वाले ब्रजेश के साथ शादी हुई थी. उनका परिवार सोनीपत में रहता है जबकि वो खुद अपने पति के साथ मुंबई में रहती थीं और प्राइवेट प्लेन कम्पनी में फ्लाइट इंजीनियर थीं.
बता दें कि मुंबई में गुरुवार को चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. प्लेन क्रैश होने के बाद सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि प्लेन काफी पुराना था और उसमें काफी कमियां थीं बावजूद इसके उसे उड़ाने की इजाजत दी गई.