scorecardresearch
 

मुंबई में ऑफिस, विश्‍व में छठा सबसे महंगा

किरायों में कमी के साथ मुंबई में आफिस खर्च भले ही कम हुआ हो लेकिन अब भी यह दुनिया का छठा सबसे महंगा कार्यालय बाजार बना हुआ है. यहां आफिस किराया काफी अधिक हैं.

Advertisement
X

किरायों में कमी के साथ मुंबई में आफिस खर्च भले ही कम हुआ हो लेकिन अब भी यह दुनिया का छठा सबसे महंगा कार्यालय बाजार बना हुआ है. यहां आफिस किराया काफी अधिक हैं.

रीयल इस्टेट फर्म सीबी रिचर्ड एलिस ने अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा है कि दुनिया के सबसे अधिक खर्चीले दफ्तरों के लिहाज से मुंबई पांचवे स्थान से गिरकर छठे पर आ गया.

इस सूची में टोक्‍यो पहले स्थान पर है. वहां आफिस कार्यालय खर्च दुनिया में सबसे अधिक है. सीबीआरई के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) अंशुमान मैग्जीन ने कहा कि यह रैंकिंग पिछले छह माह में मांग में कमी के कारण किरायों में कमी को रेखांकित करती है.

उन्होंने कहा कि कार्यालय किरायों में और कमी के लिए हमें बुनियादी ढांचा तथा सुविधाओं में सुधार करना होगा. ऐसा होने पर भारत अधिक प्रतिस्पर्धी होगा और उसकी रैंकिंग में और कमी होगी.

Advertisement
Advertisement