कांग्रेस के एक विज्ञापन पर सियासत गरम है. 'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश...' वाले विज्ञापन में नजर आ रही कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हसीबा अमीन विवादों में हैं. सोशल मीडिया से बीजेपी तक हसीबा अमीन पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि हसीबा ने आरोपों को खारिज किया है.
एनएसयूआई की गोवा ईकाई की अध्यक्ष हसीबा अमीन ने कहा है कि वो हर आलोचना के लिए तैयार हैं. हसीबा ने नाम लिए बिना बीजेपी पर भी निशाना साधा. उनके मुताबिक उनके ऊपर गलत आरोप लगाने वालों की सोच ही गलत है. हसीबा ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ी तो वो दोबारा विज्ञापन में काम करेंगी. यानी सीधा निशाना बीजेपी और सोशल मीडिया पर है. एनएसयूआई ने हसीबा पर लगे आरोपों को कांग्रेस के खिलाफ गलत प्रचार करार दिया है.
यह है पूरा मामला
गोवा जैसे छोटे राज्य में हसीबा अमीन 2012 से एनएसयूआई की अध्यक्ष हैं.लेकिन हसीबा तब चर्चा में आईं, जब वो कांग्रेस के 'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश' वाले विज्ञापन में दिखीं. विज्ञापन कांग्रेस का था. लिहाजा चुनावी साल में इस मुद्दे की भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. साथ ही बीजेपी ने भी गोवा में घोटाले के आरोप हसीबा अमीन पर जड़ दिए. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के इस विज्ञापन में दिखाई गई हसीबा अमीन के ऊपर गोवा में टंकी घोटाले के आरोप हैं. बीजेपी के मुताबिक इस मामले में हसीबा अमीन के खिलाफ जांच भी चल रही है. जबकि सोशल मीडिया पर तो हसीबा के ऊपर जेल जाने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं.