scorecardresearch
 
Advertisement

वित्त मंत्री का ऐलान- गंगा के किनारे हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए बनेगा कॉरिडोर

aajtak.in | 16 मई 2020, 3:33 PM IST

देश में जारी कोरोना संकट के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस पैकेज की तीसरी किस्त की जानकारी दी. निर्मला सीतारमण ने कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ का ऐलान किया. इससे पहले शुरुआती दो किस्त में MSME सेक्टर और प्रवासी मजदूरों के लिए ऐलान किए जा चुके हैं.

 

5:14 PM (5 वर्ष पहले)

किसानों को एक और राहत

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री ने कहा कि किसान को बुवाई से पहले ही हर सीजन से पहले एक एश्योर्ड प्राइस रिटर्न की सुविधा मिले. फूड प्रोसेसर्स, एग्रीगेटर्स आदि से इसके लिए एक एश्योरेंस व्यवस्था का कानूनी ढांचा लाया जाएगा.
4:57 PM (5 वर्ष पहले)

एक्ट में किया गया बदलाव

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी और प्रशासनिक सुधार 1 आवश्यक जिंस एक्ट 1955 में लागू हुआ था, अब देश में प्रचुर उत्पादन होता है हम निर्यात करते हैं. इसलिए इसमें बदलाव जरूरी है. अब अनाज, तिलहन, प्याज, आलू आदि को इससे मुक्त किया जाएगा. एक केंद्रीय कानून आएगा जिससे किसान अपने उत्पाद को आकर्षक मूल्य पर दूसरे राज्यों में भी बेच सकें. अभी अंतर—राज्य व्यापार पर रोक है. अभी वह सिर्फ लाइसेंसी को ही बेच सकता है. अगर वह किसी को भी बेच सके तो उसे मनचाही कीमत मिलेगी. हम उसे ऐसी सुविधा देंगे.
4:50 PM (5 वर्ष पहले)

किसानों के लिए एक और ऐलान

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन किसानों की बाधित हो गई है. फल, सब्जियों को खेतों से बाजार तक लाने के लिए, खराब होने से बचाने के लिए 500 करोड़ रुपये की अगले 6 महीने तक इस पायलट प्रोजेक्ट को बढ़ा दिया गया है.
4:45 PM (5 वर्ष पहले)

मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
4:44 PM (5 वर्ष पहले)

हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपये

Posted by :- Devang Gautam
4:38 PM (5 वर्ष पहले)

कैटल फीड प्रोडक्शन में निर्यात के लिए 15,000 करोड़ रुपये

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी निवेश डेयरी प्रोसेसिंग में बढ़ावा देने, कैटल फीड प्रोडक्शन में निर्यात के लिए 15,000 करोड़ रुपये का फंड है. चीज जैसे नीश प्रोडक्ट के ​प्लांट लगाने के लिए सरकार प्रोत्साहन देगी.
4:34 PM (5 वर्ष पहले)

'अब सभी पशुओं का 100 फीसदी टीकाकरण होगा'

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जानवरों में फुट ऐंड माउथ डिजीज होता है, क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं होता, इसलिए दूध के उत्पादन पर असर पड़ता है. अब सभी पशुओं का 100 फीसदी टीकाकरण होगा. जनवरी 2020 तक 1.5 करोड़ गाय,भैंसों का टीकाकरण किया गया. ग्रीन जोन में यह काम जारी है.
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

'मछुआरों को नई नौकाएं दी जाएंगी'

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, इसकी घोषणा बजट में की गई की, कोरोना की वजह से इसे तत्काल लागू किया जा रहा है. मछुआरों को नई नौकाएं दी जाएंगी. 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे भारत का निर्यात दोगुना बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. अगले 5 साल में 70 लाख टन अतिरिक्त मत्स्य उत्पादन होगा.
4:27 PM (5 वर्ष पहले)

फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री ने कहा कि फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा. क्लस्टर आधार पर ताकि वे ग्लोबल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट बना सकें, वेलनेस, हर्बल, आॅर्गनिक प्रोडक्ट करने वाले 2 लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज को फायदा होगा. जैसे बिहार में मखाना उत्पाद, कश्मीर में केसर, कर्नाटक में रागी उत्पादन, नॉर्थ ईस्ट में आॅर्गनिक फूड, तेलंगाना में हल्दी.
Advertisement
4:25 PM (5 वर्ष पहले)

कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ देगी सरकार

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए सरकार एक लाख करोड़ देगी. ये एग्रीग्रेटर्स, एफपीओ, प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसाइटी आदि के लिए फार्म गेट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए दिया जाएगा जैसे कोल्ड स्टोरेज.
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

आज किसानों पर फोकस

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि आज के ऐलान किसानों से जुड़े होंगे. 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे पर होंगे.वित्त मंत्री ने कहा कि आज कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए हम घोषणाएं करेंगें. लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे, छोटे और मंझोले किसानों के पास 85 फीसदी खेती है.वित्त मंत्री ने कहा कि दाल उत्पादन में हम दुनिया में तीसरे नंबर और गन्ना उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर हैं.वित्त मंत्री ने बताया कि 560 लाख लीटर दूध लॉकडाउन के दौरान डेयरी कोआॅपरेटिव सोसाइटीज के द्वारा खरीदा गया है.
4:00 PM (5 वर्ष पहले)

अब से कुछ देर में वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Devang Gautam
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है. वह 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर विस्तार से जानकारी दे रही हैं. इस कड़ी में उनकी ये तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस हैं. माना जा रहा है कि होटल इंडस्ट्री, टूर एंड ट्रैवल्स इंडस्ट्री को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिल सकती है. ये वो  इंडस्ट्री हैं जो लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं.
2:45 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:44 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इसके तहत अलग-अलग सेक्टरों को राहत पहुंचाई जाएगी. वित्त मंत्रालय की ओर से अभी तक MSME सेक्टर के लिए 6 लाख करोड़ और किसानों-मजदूरों के लिए राहत का ऐलान किया जा चुका है.
Advertisement
2:44 PM (5 वर्ष पहले)

दूसरी किस्त में मजदूरों को मिली राहत

Posted by :- Mohit Grover
लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों पर काफी गहरा असर पड़ा है. गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का ऐलान किया, जिसकी मदद से मजदूर देश में कहीं पर भी रहकर राशन ले सकेंगे. इसके अलावा शहरी बेघरों के लिए सस्ता घर, रेंटल घर, तीन वक्त का खाना, किसान क्रेडिट कार्ड, रेहड़ी पटरी वालों के लिए लोन जैसे बड़े ऐलान किए गए.
2:43 PM (5 वर्ष पहले)

तीसरी किस्त में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को राहत?

Posted by :- Mohit Grover
लॉकडाउन की वजह से देश का पर्यटन पूरी तरह से ठप हो गया है और होटल इंडस्ट्री को गहरी चोट पहुंची है. ऐसे में वित्त मंत्री की ओर से आज के ऐलान में इस क्षेत्र का ध्यान रखा जा सकता है. होटल इंडस्ट्री, टूर एंड ट्रैवल्स इंडस्ट्री की ओर से वित्त मंत्रालय को अपनी मांगें भी भेजी गई हैं.
NRAI के मुताबिक, अगर ऐसा ही रहा तो 15 लाख लोगों की नौकरी जा सकती है. इसके अलावा देश के एविएशन सेक्टर को लेकर भी वित्त मंत्री की ओर से कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
Advertisement
Advertisement