scorecardresearch
 

निर्मला राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गईं.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमन
निर्मला सीतारमन

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गईं. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन किसी और उम्मीदवार की ओर से पर्चा दाखिल नहीं होने के बाद मंगलवार को निर्मला सीतारमन के निर्वाचन की घोषणा की गई.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.जनार्दन रेड्डी के 9 मई को हुए निधन से संसद के उच्च सदन में रिक्त हुई सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निर्मला को मनोनीत किया था.

आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी और केंद में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में साझीदार तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने उनके नामांकन का समर्थन किया था. एकमात्र सीट के लिए चुनाव 3 जुलाई को होना था. केवल निर्मला के ही नामांकन करने के कारण अब चुनाव नहीं होगा.

26 मई को मंत्री पद की शपथ लेने वाली निर्मला को संसद के दोनों सदनों में से किसी एक की सदस्यता छह माह के भीतर हासिल करनी थी. तमिलनाडु में पैदा हुई और तेलुगू परिवार में विवाहित निर्मला बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं. वर्ष 2006 में बीजेपी में शामिल हुईं निर्मला (54) राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement