नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मणिपुर में 4 जून को सेना के काफिले पर हुए हमले के कथित साजिशकर्ता खुमेला अबी अनल को गिरफ्तार कर लिया है.
4 जून के हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. खुमलो अबी अनल NSCN (K) का टॉप कमांडर है. बताया जा रहा है कि उसे मणिपु र के चंदेल जिले से गिरफ्तार किया गया था.
आतंकियों ने 4 जून को आईईडी विस्फोट के बाद आरपीजी और स्वचालित हथियारों से सेना के चार वाहनों के काफिले पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे. इस दो दशक का सबसे भयावह आतंकी हमला बताया गया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आलोचना की थी.
NSCN (K) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.