scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है. वहीं इटावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विजय प्रताप ने शुक्रवार को अपने नए तैनाती स्थल बिठौली थाने की 60 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने की ठान ली.

Advertisement
X
संजय राउत और उद्धव ठाकरे (Photo- PTI)
संजय राउत और उद्धव ठाकरे (Photo- PTI)

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है. वहीं इटावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विजय प्रताप ने शुक्रवार को अपने नए तैनाती स्थल बिठौली थाने की 60 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने की ठान ली. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में आयोजित BRICS सम्मेलन में शिरकत करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें:-

1-शिवसेना का BJP पर तंज- 105 वालों की मानसिकता ठीक नहीं, कुछ लोगों के पेट में दर्द

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) भी बन गया है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 का फॉर्मूला भी तय हो गया है. साथ ही यह भी तय हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक लेख छापा है.

Advertisement

2-पोस्टिंग से नाराज दरोगा ने शुरू की 60 KM लंबी दौड़, रास्ते में हुआ बेहोश

इटावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विजय प्रताप ने शुक्रवार को अपने नए तैनाती स्थल बिठौली थाने की 60 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने की ठान ली. पुलिस लाइन से दौड़ते हुए दरोगा जब हाईवे पर पहुंचा तो लोग हैरत में पड़ गए. दरअसल दरोगा को उनकी मर्जी के खिलाफ बिठौली थाने में तैनात कर दिया गया है. उन्होंने इसके लिए रिजर्व इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.

3-राफेल मामले पर राहुल गांधी के खिलाफ आज BJP का हल्ला बोल, देश भर में करेगी प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला था. सुप्रीम कोर्ट में जांच की मांग को लेकर दायर याचिका खारिज होने के बाद राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दे दिया था.

4-ब्रिक्स सम्मेलन से वापस लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, ऐसे जमाई भारत की धाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में आयोजित BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में शिरकत करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं. पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिक्स में भी भारत की धाक जमाई.

5-दिल्ली-NCR में हवा आज भी जहरीली, राजधानी में AQI 400 के पार

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण आज भी खतरनाक स्थिति पर है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 435 दर्ज किया गया. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 407 और ग्रेटर नोएडा में 392 पहुंच गया है. वायु की गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में आज भी स्कूल बंद हैं.

Advertisement
Advertisement