scorecardresearch
 

NewsWrap: टेरर फंडिंग नेटवर्क पर NIA के ताबड़तोड़ छापे, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

टेरर फंडिंग नेटवर्क पर मोदी सरकार का कड़ा प्रहार जारी है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनआईए ने चार जगहों पर छापेमारी की. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया है. पढ़िए रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
बारामूला में NIA की छापेमारी (फोटो-ANI)
बारामूला में NIA की छापेमारी (फोटो-ANI)

1- कश्मीर: टेरर फंडिंग पर NIA का प्रहार, बारामूला में 4 ठिकानों पर छापेमारी

टेरर फंडिंग मामले में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के चार जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की. पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआईए ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी व्यापारी आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट के घर पर छापेमारी की. बरामद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

2-तेलंगाना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी (77) का हैदराबाद में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे. शनिवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एआईजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ.

Advertisement

3-दिल्ली से मुंबई तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.  बारिश की वजह से सबसे ज्यादा तंग राज्य बिहार, महाराष्ट्र और असम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ इलकों में रविवार को भी भीषण बारिश की आशंका बनी हुई है. इन इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं.

4-बाली घूमने गया था भारतीय परिवार, होटल के कमरे से चुरा लिया सामान, वीडियो वायरल

होटल के कमरे से सामान चुराने वाले भारतीय पर्यटकों का बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है, जिसमें होटल का एक कर्मचारी रिजॉर्ट के बाहर भारतीय परिवार के बैग्स की तलाशी ले रहा है. पहले तो भारतीय परिवार ने होटल स्टाफ के साथ बहस की. लेकिन बावजूद इसके होटल कर्मचारी उनके सामान की तलाशी लेता रहा. उसने वह सब चीजें बाहर निकालीं, जो भारतीय परिवार ने होटल के कमरे से चुराई थीं.

Advertisement

5-मोहम्मद आमिर के संन्यास से निराश हुए अकरम-रमीज, दिया ये बयान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है. अकरम के अनुसार, आमिर को इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था. अकरम ने ट्वीट किया, 'मेरे लिए मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा अचंभे में डालने वाला है, क्योंकि 27-28 की उम्र में आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और टेस्ट क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आपका आकलन किया जाता है. यह सबसे बड़ा फॉर्मेट है.'

Advertisement
Advertisement