1- शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी बोले- इस बार खास है संसद का सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से बात करेंगे. प्रधानमंत्री हर नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन इसी तरीके से मीडिया को संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सत्र का ज्यादा से ज्यादा बेहतर उपयोग करने की बात करेंगे और सभी को सार्थक चर्चा जनता से जुड़े मुद्दे में भाग लेने की अपील करेंगे. पीएम मोदी का हमेशा से यही जोर रहा है कि सभी पार्टियां सांसद कामकाज को पूरा करवाने में सरकार की सहयोग करें.
2- देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस.ए. बोबडे) ने भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलवाई. 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ही CJI के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी.
3-महाराष्ट्र: विचारधारा रास्ते का रोड़ा, संजय राउत ने बताया क्यों हो रही सरकार बनाने में देरी
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए तीन हफ्तों से ज्यादा वक्त गुजर गया है, लेकिन सरकार गठन की तस्वीर अबतक साफ नहीं हो पाई है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को तैयार दिख रही है, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस का आपसी समीकरण अबतक ट्रैक पर नहीं आ पाया है. कांग्रेस नेताओं के बयान भी इस ओर इशारा कर रहे हैं.
4-गुलाबी गेंद से जमकर प्रैक्टिस कर रही है टीम इंडिया, कल कोलकाता होगी रवानाभारत ने इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सबकी नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर लगी हुई है जिसमें भारत पहली बार दिन-रात टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. भारत ने भी अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. साथ ही यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.
5-सुब्रमण्यम स्वामी ने की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जांच की मांग
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने पुनर्विचार याचिका दायर करेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज कसा. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य अब पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे वैध मुस्लिम संगठनों के प्रमुख सदस्य बन गए हैं? गृह मंत्रालय को जांच करनी होगी.