अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने इतिहास रच दिया है. आज इसरो का सैटेलाइट भेजने का शतक पूरा हो गया है. वहीं नॉर्थ कोरिया और अमेरिका में तनातनी के बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन ने तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ की है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....
1. अंतरिक्ष में हिंदुस्तान का 'शतक', विभिन्न देशों के 28 सैटेलाइट भी लॉन्च
अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने इतिहास रच दिया है. आज इसरो का सैटेलाइट भेजने का शतक पूरा हो गया है. इसरो ने शुक्रवार सुबह 9.28 पर पीएसएलवी के जरिए एक साथ 31 उपग्रह को लॉन्च किया. भेजे गए कुल 31 उपग्रहों में से तीन भारतीय हैं और 28 छह देशों से हैं: कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका.
2. पुतिन ने किम की तारीफ में पढ़े कसीदे, तानाशाह को बताया समझदार नेता
नॉर्थ कोरिया और अमेरिका में तनातनी के बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन ने तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ की है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम को समझदार और परिपक्व राजनेता बताया है. उधर परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच जुबानी जंग जारी है.
3. टी-20 में अंपायरों की गलतीः '2 रन' के लिए हंगामा, BCCI ने मांगी रिपोर्ट
कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के दक्षिण क्षेत्र के मैच में हैदराबाद पर विवादास्पद परिस्थितियों में दो रनों से जीत दर्ज की. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में अंपायरों की गलती के कारण कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़े गए और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से हार गया. इससे हैदराबाद के खिलाड़ी नाराज हो गए, क्योंकि उनका मानना था कि स्कोर में बाद में बदलाव करने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी.
4. जहां राजनाथ ने किया था दौरा, वहीं हेलिकॉप्टर से चीन ने की घुसपैठ
डोकलाम विवाद सुलझाने में भारत भले ही कामयाब रहा हो पर ड्रैगन अपनी चालाकी से बाज नहीं आ रहा है. इंडिया टुडे को मिली एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक चीन ने डोकलाम के बाद भारत चीन सीमा पर 73 बार घुसपैठ (Transgressions) की है. चालक चीन की घुसपैठ डोकलाम विवाद सुलझने के बाद भी जारी रही.
5. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बना अजमेर उपचुनाव
राजस्थान के दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने सियासी तापमान गर्म कर दिया है. अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के साथ-साथ मांणलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव हैं. बीजेपी नेता सांवरलाल जाट के निधन के चलते अजमेर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.