scorecardresearch
 

News Wrap: एक साथ पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. वहीं अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग जख्मी हो गए. पढ़ें एक साथ मंलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
श्रीनगर में BSF कैंप पर फिदायीन हमला
श्रीनगर में BSF कैंप पर फिदायीन हमला

श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. वहीं अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग जख्मी हो गए. पढ़ें एक साथ मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

श्रीनगर में BSF कैंप पर फिदायीन हमला, 1 आतंकी ढेर, एयरपोर्ट था असली निशाना

श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे फिदायीन हमला किया गया, ये हमला BSF की 182वीं बटालियन पर हुआ है. अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं सेना के तीन जवान घायल हुए हैं.

लास वेगास हमला: 22 हजार लोगों पर 15-20 मिनट तक बरसाई गोलियां

Advertisement

अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग जख्मी हो गए. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. ISIs ने हमलावर को उनका एक सैनिक बताया, लेकिन एफबीआई का कहना है कि उसे ऐसे किसी संबंध के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.

आजतक की सफाईगीरी मुहिम: उपराष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता सेनानियों को सम्मान

इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 16 कैटगरी में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों अवॉर्ड बांटे गए. गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को नई दिल्ली के होटल द ललित के क्रिस्टल बॉलरूम में सफाईगीरी अवॉर्ड का वितरण किया गया. इस बार पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू ने गांधी जी के विश्व प्रसिद्ध भजन गाकर किया उसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. नीचे देखें पूरे दिन चले कार्यक्रम के अपडेट्स...

राम मंदिर पर कोर्ट के बाहर सहमति की कवायद शुरू, दिल्ली में हुई राउंड टेबल चर्चा

रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर दिल्ली में वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने एक राउंड टेबल चर्चा आयोजित की. इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि रामजन्म भूमि की सबसे विवादित 2.7 एकड़ भूमि पर भव्य राम मंदिर बने. साथ ही आसपास की 67 एकड़ भूमि पर राम मानवता भवन का निर्माण हो, जिसमें सभी धर्मों के भवन जैसे मंदिर,मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा बनाया जाए.

Advertisement

कपिल-पंड्या में बेस्ट कौन: आंकड़े क्या कहते हैं, जानिए कौन है आगे

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी है. पंड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते कंगारुओं के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जहां 222 रन बटोरे, वहीं 6 विकेट भी चटकाए.

Advertisement
Advertisement