scorecardresearch
 

News@ 9 AM: बड़ी खबरें एक साथ

उधमपुर आतंकी हमले के बाद जिंदा पकड़े गए आतंकी कासिम खान उर्फ नावेद याकूब ने खुलासा किया है कि उसके निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी. दूसरी तरफ अक्सर अपने मुख्यमंत्री बेटे को सरेआम फटकार लगाने के लिए चर्चा में रहने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को सरेआम शर्मिंदा कर दिया. सभी बड़ी खबरें पढ़िए एक नजर में...

Advertisement
X
गिरफ्तार आतंकी कासिम
गिरफ्तार आतंकी कासिम

उधमपुर आतंकी हमले के बाद जिंदा पकड़े गए आतंकी कासिम खान उर्फ नावेद याकूब ने खुलासा किया है कि उसके निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी. दूसरी तरफ अक्सर अपने मुख्यमंत्री बेटे को सरेआम फटकार लगाने के लिए चर्चा में रहने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को सरेआम शर्मिंदा कर दिया. सभी बड़ी खबरें पढ़िए एक नजर में...

1.उधमपुर में जिंदा पकड़ा गया आतंकी बोला- 'हिंदुओं को मारने और बदला लेने आया था'
उधमपुर आतंकी हमले के बाद जिंदा पकड़े गए आतंकी कासिम खान उर्फ नावेद याकूब ने खुलासा किया है कि उसके निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी. NIA की टीम गुरुवार को जम्मू पहुंच रही है. उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

2.लखनऊ में सार्वजनिक मंच पर सीएम अखिलेश पर बरसे मुलायम
अपने मुख्यमंत्री बेटे को सरेआम फटकार लगाने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को सरेआम शर्मिंदा कर दिया. मौका था जनेश्वर मिश्र जयंती का, जहां खुले मंच से मुलायम सिंह यादव ने न सिर्फ बीते लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा न करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश की क्लास ली, बल्कि बाढ़ पीड़ित किसानों को केंद्र से मुआवजे की रकम न दिलवा पाने का ठीकरा भी उन्हीं के सिर फोड़ा.

Advertisement

3.उधमपुर हमले के बाद भी पाकिस्तान को लेकर नहीं बदलेगी मोदी सरकार की नीति
जम्मू-कश्मीर में जिंदा आतंकी हाथ आने के बाद भी पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीति फिलहाल नहीं बदलेगी. दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत पर इस हमले का कोई असर नहीं होगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम 23-24 अगस्त को दोनों देशों के NSA के बीच बातचीत करने के अपने प्रस्ताव को लेकर अब भी इस्लामाबाद से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’

4.लुइस बर्जर केस: गोवा के पूर्व मंत्री चर्चिल अलेमाओ गिरफ्तार
गोवा के चर्चित लुइस बर्जर रिश्वत कांड में राज्य के पूर्व मंत्री चर्चिल अलेमाओ को गिरफ्तार किया गया है. अलेमाओ गोवा के पूर्व PWD मंत्री थे. उन्हें 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. गोवा क्राइम ब्रांच ने लुइस बर्जर रिश्वत मामले में पूर्व मंत्री अलेमाओ को गिरफ्तार कर लिया.

5.अब पासपोर्ट दोबारा जारी करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की कोई जरूरत नहीं
सरकार ने बुधवार को कहा कि पासपोर्ट दोबारा जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन की जरूरत नहीं है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि पासपोर्ट दोबारा जारी करने के लिए, पुलिस सत्यापन की जरूरत नहीं है. पहला पासपोर्ट क्लीयर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ही जारी किया जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement