scorecardresearch
 
Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ रिलीज, इन 6 फिल्मों से टक्कर

aajtak.in | 15 मार्च 2019, 10:54 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर मूवी फोटोग्राफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है. फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. बॉक्स ऑफिस पर फोटोग्राफ के साथ 6 और स्मॉल बजट फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें मिलन टॉकीज, मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, 22 यार्ड्स, कोड ब्लू-तलाक, हामिद, शर्मा जी की लग गई शामिल हैं. इन सभी में से नवाजुद्दीन की फोटोग्राफ के टिकट खिड़की पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. रोमांटिक ड्रामा मूवी में पहली बार नवाजुद्दीन और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी बनी है.

 

10:53 AM (6 वर्ष पहले)

क्या है ''मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'' की कहानी?

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म 8 साल के बच्चे की कहानी है, जिसकी मां के साथ खुले में शौच जाते वक्त रेप होता है. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद बच्चा पीएम को खत लिखता है. वह अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है. स्लम में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पीएमओ तक चला जाता है.

9:44 AM (6 वर्ष पहले)

''मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'' पर ये था विवाद

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की कहानी स्वच्छता अभियान पर बेस्ड है. ये मूवी विवाद में फंस चुकी है. दरअसलस, इसके कॉन्सेप्ट पर मामला गरमाया था. दूसरी तरफ लेखक मनोज मैरता ने फिल्म में क्रेडिट ना देने का आरोप भी लगाया था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. मूवी का कंटेंट काफी स्ट्रॉन्ग है.

8:44 AM (6 वर्ष पहले)

देखें, फिल्म फोटोग्राफ का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
फोटोग्राफ में दो अजनबियों की यूनीक प्रेम कहानी को दिखाया गया है. नवाज (रफी) फिल्म में एक स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर के रूप में है. जिसे सानन्या (नूरी) से प्यार हो जाता है जो जरा हटकर है.  नवाज की दादी उनके लिए एक लड़की ढूंढ़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नवाज अपनी पसंद की लड़की ढूंढ लेते हैं और दादी जी से उसको मिलाते हैं.


8:28 AM (6 वर्ष पहले)

जानें, मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर-मिलन टॉकीज का फर्स्ट डे कलेक्शन

Posted by :- Hansa Koranga
सोशल ड्रामा मूवी ''मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'' को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है. अंजलि पाटिल, अतुल कुलकर्णी, ओम कनौजिया, मारकंद देशपांडे लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के भी पहले दिन 1 करोड़ कमाने की उम्मीद है. वहीं तिग्मांशू धूलिया की मिलन टॉकीज पहले दिन 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
Advertisement
8:17 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितना कमाएगी फोटोग्राफ

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म पहले दिन 1 करोड़ के करीब कमाई निकाल सकती है. फिल्म के कंटेंट की खूब तारीफ हो रही है. लोगों को मूवी का ट्रेलर काफी पसंद आया. फिल्म की कमाई को वर्ड ऑफ माउथ से रफ्तार मिलेगी. हालांकि फोटोग्राफ का एग्रेसिव प्रमोशन नहीं हुआ. लेकिन नवाजुद्दीन के फैंस एक्टर की अदाकारी के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement