मुंबई के होटल ओबरॉय की 18 वीं मंजिल में आग लग गई है. आज तक संवाददाता के अनुसार आतंकवादियों और कंमाड़ो के बीच भीषण मुडभेड़ चल रही है. बताया जा रहा कि इस होटल के इसी मंजिल और इससे ऊपरी 19वीं मंजिल में कुछ आतंकी बंधकों के साथ हो सकते हैं.
होटल से रुक-रुक कर गोलियों और ग्रेनेड धमाकों की आवाज आ रही है. इस बीच डीजीपी एएन रॉय ने कहा है कि होटल ताज में दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.