राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन का विस्तार किया है. RSS ने मनमोहन वैद्य और मुकुंद सीआर को नया सह सरकार्यवाह (Joint General Secretary) बनाया है. यह फैसला नागपुर में आयोजित RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिया गया.
इसके साथ ही RSS में सह सरकार्यवाह की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है यानी पहली बार इतने ज्यादा सह सरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं. इन दोनों को मौजूदा सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, डॉ कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले और वी. भगैया के अतिरिक्त बनाया गया है. वहीं, इससे पहले शनिवार को RSS ने सुरेश (भैयाजी) जोशी को एक बार फिर से सरकार्यवाह (General Secretary) बनाया.
Dr.Manmohanji Vaidya and Sri Mukunda ji were announced as Sah Sarkaryavahs in addition to the current Sah Sarkaryavahs Sri Sureshji Soni, Dr.Krishna Gopalji, Sri Dattatreyaji Hosabale and Sri Bhagaiah ji in #RSSABPS 2018 by Sarkaryavahji Bhaiyyaji Joshi.
— RSS (@RSSorg) March 11, 2018
भैयाजी जोशी का यह चौथा कार्यकाल है. इससे पहले सह सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन शनिवार को नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रतिनिधि सभा की बैठक में भैय्याजी जोशी को चौथी बार सरकार्यवाह बनाने की घोषणा की गई. पिछली प्रतिनिधिसभा की बैठक में भी भैय्याजी जोशी की जगह होसबोले को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा उठी थी, लेकिन तब भी भैयाजी को ही इस पद पर बने रहने को कहा गया और मामला टल गया था.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद भैयाजी जोशी नंबर दो की हैसियत रखते हैं. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय बैठक में सुरेश (भैयाजी) जोशी को आगामी तीन वर्ष (2018-2021) के लिए सरकार्यवाह चुना गया. भैयाजी जोशी पिछले नौ साल से RSS के सरकार्यवाह के पद पर हैं.
इस बैठक में संघ और इससे जुड़े संगठनों के करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल रहे. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के संगठन मंत्री राम लाल और बीजेपी महासचिव राम माधव भी शामिल थे.