scorecardresearch
 

नागपुरः RSS ने मनमोहन वैद्य और मुकुंद सीआर को बनाया नया सह सरकार्यवाह

RSS ने मनमोहन वैद्य और मुकुंद सीआर को सह सरकार्यवाह (Joint General Secretary) बनाया है. यह फैसला नागपुर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में यह फैसला लिया गया.

Advertisement
X
नागपुर में RSS की तीन दिवसीय बैठक
नागपुर में RSS की तीन दिवसीय बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन का विस्तार किया है. RSS ने मनमोहन वैद्य और मुकुंद सीआर को नया सह सरकार्यवाह (Joint General Secretary) बनाया है. यह फैसला नागपुर में आयोजित RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिया गया.

इसके साथ ही RSS में सह सरकार्यवाह की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है यानी पहली बार इतने ज्यादा सह सरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं. इन दोनों को मौजूदा सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, डॉ कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले और वी. भगैया के अतिरिक्त बनाया गया है. वहीं, इससे पहले शनिवार को RSS ने सुरेश (भैयाजी) जोशी को एक बार फिर से सरकार्यवाह (General Secretary) बनाया.

भैयाजी जोशी का यह चौथा कार्यकाल है. इससे पहले सह सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन शनिवार को नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रतिनिधि सभा की बैठक में भैय्याजी जोशी को चौथी बार सरकार्यवाह बनाने की घोषणा की गई. पिछली प्रतिनिधिसभा की बैठक में भी भैय्याजी जोशी की जगह होसबोले को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा उठी थी, लेकिन तब भी भैयाजी को ही इस पद पर बने रहने को कहा गया और मामला टल गया था.

Advertisement

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद भैयाजी जोशी नंबर दो की हैसियत रखते हैं. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय बैठक में सुरेश (भैयाजी) जोशी को आगामी तीन वर्ष (2018-2021) के लिए सरकार्यवाह चुना गया. भैयाजी जोशी पिछले नौ साल से RSS के सरकार्यवाह के पद पर हैं.

इस बैठक में संघ और इससे जुड़े संगठनों के करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल रहे. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के संगठन मंत्री राम लाल और बीजेपी महासचिव राम माधव भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement