scorecardresearch
 

Mahatma Gandhi Assassination: यह था गांधी का अंतिम काम, सांप्रदायिक हिंसा खत्म कराने गए थे दिल्ली की दरगाह

Mahatma Gandhi Assassination: 30 जनवरी 1948 की शाम को हुई अपनी हत्या से पहले गांधी जी ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण काम किया था जिसकी चर्चा कम ही होती है. अपनी हत्या से तीन दिन पहले महात्मा गांधी ने महरौली स्थित कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह का दौरा किया था.

Advertisement
X
30 जनवरी की शाम हुई थी महात्मा गांधी की हत्या (फोटो: Getty)
30 जनवरी की शाम हुई थी महात्मा गांधी की हत्या (फोटो: Getty)

  • गांधी हत्या में शामिल गोडसे और नारायण आप्टे को हुई थी फांसी
  • सबूतों के अभाव में विनायक सावरकर को कर दिया गया था बरी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 18 जनवरी 1948 को अपना अंतिम उपवास समाप्त करने के ठीक नौ दिन बाद और 30 जनवरी 1948 को अपनी हत्या से तीन दिन पहले दिल्ली में शांति लाने के उद्देश्य से महरौली स्थित कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह गए थे. दरअसल उस समय दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा में जल रही थी.

उन दिनों दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और सांप्रदायिक तनाव के दौरान इससे हुए नुकसान को देखने के लिए 79 वर्षीय गांधी सुबह आठ बजे वहां पहुंच गए थे. वह बहुत परेशान थे कि धर्म के नाम पर मुसलमानों पर उनकी ही जमीन पर हमला किया गया था. उस समय उनके साथ मौलाना आजाद और राज कुमारी अमृत कौर भी थीं.

Advertisement

डर में जी रहे थे स्थानीय मुसलमान

महात्मा गांधी कुछ समय पहले ही उपवास पर थे, इसलिए काफी कमजोर भी पड़ गए थे और अस्वस्थ थे. दंगों के दौरान उस पवित्र स्थान पर हमला किया गया था और वहां काफी बर्बरता की गई थी, जिस वजह से कई स्थानीय मुसलमानों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी थी. दरगाह के कर्मचारियों ने भी जान जाने के डर से इस स्थान को छोड़ दिया था और सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे.

महात्मा गांधी के अंतिम दिनों का गवाह बना यह वो वक्त था जब पूरा महरौली क्षेत्र गांवों से घिरा हुआ था. ग्रीन पार्क, हौज खास, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया (एसडीए), आईआईटी व विभिन्न दक्षिणी दिल्ली की कॉलोनियां 50 के दशक के मध्य में ही अस्तित्व में आई थीं.

इस किताब में है पूरे किस्से का जिक्र

'महात्मा गांधी पूर्णाहुति' में महात्मा गांधी के निजी सहायक प्यारे लाल नायर ने लिखा है, "दरगाह के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त देख बापू पूरी तरह टूट गए थे. यहां पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों द्वारा हमला किया गया था. उन्हें सरकार द्वारा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह के करीब बसाया गया था."

यह भी पढ़ें: वो कांग्रेसी नेता जो गांधी की भी नहीं सुनता था

Advertisement

दरगाह पर बापू ने सभी से शांति से रहने की अपील की थी. उस वक्त उन्होंने शरणार्थियों को क्षतिग्रस्त क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए कहा था. महात्मा गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से दरगाह की मरम्मत करवाने के लिए कहा था क्योंकि दंगों के दौरान यहां व्यापक क्षति पहुंचाई गई थी.

नेहरू से 50 हजार रुपये आवंटिक करने को भी कहा

इसके लिए गांधी जी ने नेहरू से 50 हजार रुपये आवंटित करने को भी कहा था. यह उन दिनों एक बड़ी राशि हुआ करती थी. अपनी यात्रा के बाद महात्मा गांधी ने लिखा था, "अजमेर स्थित दरगाह के अलावा यह (कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह) दूसरी ऐसी जगह है, जहां हर साल मुसलमान ही नहीं, बल्कि हजारों गैर-मुस्लिम भी आते हैं." दरगाह छोड़ने से पहले गांधी जी ने लोगों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव व एकता का संदेश भी दिया था.

दिल्ली प्रवास में केवल दो बार धार्मिक स्थलों का दौरा किया

आपको बता दें कि दिल्ली में 12 अप्रैल 1915 से लेकर 30 जनवरी 1948 तक अपने कुल 744 दिनों के प्रवास में उन्होंने दिल्ली में केवल दो बार धार्मिक स्थलों का दौरा किया, हालांकि वह एक धर्मपरायण हिंदू थे. उन्होंने 22 सितंबर, 1939 को बिड़ला मंदिर का उद्घाटन इस शर्त पर किया था कि वहां दलितों का प्रवेश वर्जित नहीं होगा. उन्होंने दूसरी बार जिस धर्मस्थल का दौरा किया, वह यही दरगाह थी. इसके अलावा वे दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर (उस समय का रीडिंग रोड, आज के मंदिर मार्ग पर स्थित) के एक छोटे कमरे में रहे थे जहां वे वाल्मीकि समुदाय के बच्चों को पढ़ाते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ...जब महात्मा गांधी को भारत रत्न दिलाने के लिए SC में लगी याचिका

इस तरह हर साल दी जाती है गांधी जी को श्रद्धांजलि

बता दें कि बख्तियार काकी दरगाह हर साल बसंत के मौसम में जीवंत हो उठती है, जब दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द का उत्सव मनाने के लिए वार्षिक 'फूल वालों की सैर' यहां आयोजित होती है. यह वास्तव में गांधी जी के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो इस बात के लिए दृढ़ थे कि भारत की धर्मनिरपेक्षता जीवित रहे. 1961 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा इस सात दिवसीय पर्व को पुनर्जीवित किया गया था. त्योहार के दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement