महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन की कोशिशें जारी हैं. सरकार बनाने की कोशिश में लगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को बैठक की. वहीं, झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से गठबंधन टूट गया है. अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी.
1- महाराष्ट्र पर माथापच्ची जारी, सोनिया से मिलने दिल्ली आएंगे शरद पवार
महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन की कोशिशें जारी हैं. सरकार बनाने की कोशिश में लगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को बैठक की. बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता छगन भुजबल शामिल हुए. वहीं शिवसेना से गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस में भी मंथन जारी है.
2- महाराष्ट्र के बाद बीजेपी को झारखंड में झटका, AJSU से गठबंधन टूटा
महाराष्ट्र के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झारखंड में झटका लगा है. झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से गठबंधन टूट गया है. अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी.
3- राफेल पर सुप्रीम फैसले के बाद राहुल गांधी बोले- कोर्ट ने जांच के दरवाजे खोले
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि जस्टिस जोसेफ ने राफेल घोटाले की जांच के दरवाजे खोल दिए हैं. लिहाजा अब इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से होनी चाहिए. इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए.
4- फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह को ED ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. दोनों आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
5- इंदौर टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा, पहले दिन ही बांग्लादेश पस्त
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं.