scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में तुरंत फ्लोर टेस्ट नहीं, SC में कल तक के लिए टली सुनवाई

aajtak.in | 24 नवंबर 2019, 3:02 PM IST

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की. शीर्ष कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले पर सोमवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. 

 

1:13 PM (6 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट से क्यों डर रही फडणवीस सरकारः अशोक चव्हाण

Posted by :- Varun Shailesh
अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं कि उन्होंने रविवार को पिटीशन सुना. जो फैसला दिया है कि कल 10.30 बजे मामला फिर सुना जाएगा. सभी दस्तावेद तलब किये हैं. हमारी मांग है कि फडणवीस की सरकर नाजायज सरकार है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमने जो कागजात पेश किए उससे सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा. हम  कोर्ट से मांग करते हैं वो फ्लोर टेस्ट का आदेश दें.
1:11 PM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान है- नवाब मलिक

Posted by :- Varun Shailesh
एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कल हमारे पास 49 विधायक थे. दो अन्य विधायक भी संपर्क में हैं. एक ने वीडियो भी जारी किया है. अजित पवार के सवाल पर कहा कि वह गलती सुधारेंगे.  शरद पवार जी विधायकों से मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मलिक ने कहा कि हम फैसले का सम्मान करते हैं. हमारे पास संख्याएं हैं. हम उन्हें फ्लोर टेस्ट का आदेश देना चाहिए.
12:30 PM (6 वर्ष पहले)

अब कल होगी सुनवाई

Posted by :- Varun Shailesh
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले पर आज कोई फैसला नहीं सुनाया. कोर्ट अब इस मामले की कल 10.30 बजे करेगा सुनवाई. कोर्ट ने गवर्नर का आदेश और समर्थन पत्र कल सुबह तक तलब किया.शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिसा जारी किया है.तुषार मेहता को सोमवार सुबह 10:30 बजे तक फडणवीस और अजित पवार का समर्थन पत्र दिखाने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्यपाल के आदेश को भी मांगा है.
12:27 PM (6 वर्ष पहले)

सदन कोर्ट का, कोर्ट सदन का करता है सम्मान

Posted by :- Varun Shailesh
मुकुल रोहतगी ने कहा कि कल के लिए प्रोटेम स्पीकर की शपथ, विधायकों को शपथ और फिर राज्यपाल का संक्षिप्त भाषण और फिर टेस्ट हो जाए. सदन कोर्ट का और कोर्ट सदन का सम्मान करता है. यही सत्य है. नहीं तो कहीं विधानसभा कल को पास कर दे कि सुप्रीम कोर्ट दो साल में सारे मामले निपटाए. दो तीन दिनों का वक्त भी दिया जा सकता है. सभी अपने हलफ़नामे कोर्ट के सामने रखें. उन्होंने कोर्ट में कहा कि राज्यपाल को इम्युनिटी है. उन्होंने नियुक्त कर दिया.अब तो फ्लोर टेस्ट ही होगा. इसके बाद जस्टिस रमन्ना कहा कि लेकिन हर चीज़ के लिए लॉ सेट है. नियम तय हैं. तब रोहतगी ने कहा कि अब सवाल है कि कोर्ट क्या करे और क्या कर सकता है.. इस पर जस्टिस भूषण ने कहा कि हमें तो ये भी नहीं पता कि क्या और कैसे किस प्रक्रिया के तहत हुआ? रोहतगी ने कहा कि तभी तो हम कह रहे हैं कि लोगों को इतनी जल्दी मचाकर रविवार को सबको परेशान करने की ज़रूरत क्या थी?
Advertisement
12:18 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल को अधिकार, वो किसे CM चुने-रोहतगी

Posted by :- Varun Shailesh
मुकुल रोहतगी ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट से ये अपील कर रहे हैं कि वो यह आदेश पास करे कि राज्यपाल गलत हैं. राज्यपाल का फैसला समीक्षा से परे होता है. रोहतगी ने कहा एक बीजेपी (आशीष) और कुछ निर्दलीयों के लिए आए हैं जो पार्टी नहीं हैं. लेकिन स्टेकहोल्डर हैं. संविधान के अनुच्छेद 360 और 361 में राष्ट्रपति और राज्यपाल के अधिकारों का विस्तार से बखान है. अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र के तहत किए गए काम के लिए किसी भी कोर्ट के सामने जवाबदेह नहीं है. राज्यपाल को अधिकार है कि वो किसको मुख्यमंत्री के रूप में चुने.
12:15 PM (6 वर्ष पहले)

कंपोजिट फ्लोर टेस्ट हो जाए-सिंघवी

Posted by :- Varun Shailesh
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की तरफ से दलील रख रहे सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि कंपोजिट फ्लोर टेस्ट हो जाए. समर्थन पत्र पर 41 विधायकों के दस्तखत हैं लेकिन DCM अपने समर्थन में एनसीपी के 51 विधायकों का दावा करते रहे. कोर्ट आज कल जब सुविधा हो फ्लोर टेस्ट करा सकता है.
12:10 PM (6 वर्ष पहले)

अजित का समर्थन पेपर गैरकानूनी-सिंघवी

Posted by :- Varun Shailesh
अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट कहा कि राज्यपाल को बहुमत के लिए दस्तावेज और फिजिकल वेरिफिकेशन से संतुष्ट होना होता है. पूछा- कहां है दस्तावेज? कल 41 विधायक ने अजित पवार को हटा दिया. अजित का समर्थन पेपर गैरकानूनी है. वहीं SG तुषार मेहता ने कहा कि वो गवर्नर की ओर से दस्तावेज़ पेश कर सकते हैं. इस पर सिंघवी ने कहा कि  शपथ ग्रहण के साथ साथ या ठीक बाद  सदन में प्रस्ताव के समर्थक और खिलाफ सदस्यों को अलग अलग तरफ बिठा सकते हैं या फिर वोटिंग हो जाए. बता दें कि कर्नाटक मामले में गवर्नर की ओर से दिए गए पत्र के सिलसिले में मेहता बोले थे.
12:07 PM (6 वर्ष पहले)

कल ही हो फ्लोर टेस्ट-सिंघवी

Posted by :- Varun Shailesh
सिंघवी ने कोर्ट को कुछ सुझाव दिए कि इस तरह समय प्रबंधन किया जा सकता है. सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकरके रूप में सबसे सीनियर विधायक को चुन लिया जाए, 11 बजे से शाम 4 बजे तक विधायकों की शपथ विधि हो जाए. इसके बाद सत्र आहूत कर फ्लोर टेस्ट काया जा सकता है.
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

सिंघवी ने रखी ये दलील

Posted by :- Varun Shailesh
सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मेरे पास झरखण्ड, उत्तराखंड,  गोवा, कर्नाटक  और अन्य राज्यों में हुई ऐसी ही घटनाओं में वकालत का अनुभव है. सिंघवी ने कहा कि राज्यपाल ने प्रक्रिया पालन की होती तो ये सवाल ही नहीं उठते. CM और DCM के शपथ ग्रहण के पीछे एनसीपी के बीच हुआ मतभेद है.

Advertisement
11:57 AM (6 वर्ष पहले)

याचिका पर उठाया सवाल

Posted by :- Varun Shailesh
तुषार मेहता ने महाराष्ट्र मामले में सुनवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पहले हाई कोर्ट क्यों नही गए याचिकाकर्ता.
11:54 AM (6 वर्ष पहले)

मैं विधायकों की तरफ से हूं-एसजी

Posted by :- Varun Shailesh
कोर्ट ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि आप किसकी तरफ से हैं? एसजी रोहतगी ने कहा कि मैं बीजेपी के विधायकों की तरफ से हूं.  मैं यहां सॉलिसिटर जनरल के तौर पर हूं. रात 11 बजे मुझे याचिका मिली. मुझे नहीं मालूम राज्यपाल की तरफ से मैं रहूंगा या कोई और! मुझे नहीं पता कि रविवार को सुनवाई क्यों होती है, रविवार को कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए. मेरे अनुसार यह मामला (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की याचिका) को सूचीबद्ध नहीं किया जाना चाहिए.
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक मामले का किया जिक्र

Posted by :- Varun Shailesh
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वहां क्या आदेश दिया गया था. 16 मई 2018 को कर्नाटक के राज्यपाल ने कुछ येदियुरप्पा को कुछ कहा था. हमने उसे चुनौती दी.  हमने उसे 17 को चुनौती दी. 18 मई को कोर्ट ने कहा कि 19 मई को फ्लोर टेस्ट किया जाए.
11:45 AM (6 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल की दलील

Posted by :- Varun Shailesh
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दलील दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है वैसा हमने पहले कभी नहीं देखा. अगर शाम को घोषणा करते हैं तो हम सरकार बनाएंगे तो राज्यपाल ने कैसे देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिला दी. वह केंद्र के निर्देश पर काम कर  रहे थे. उनके लेटर ऑफ स्पोर्ट के ठीक उलट हैं स्थितियां.हम अभी भी बहुमत साबित कर सकते है. हमने जैसे ही सरकार बनाने की बात की गवर्नर ने इशारे पर काम किया. सुबह 5.47 में राष्ट्रपति शासन हटा किया गया, कोई कैबिनेट की मीटिंग नहीं हुई. शपथ क्या आधार था, किसी को कुछ नहीं पता है.
11:30 AM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार गलती मानें तो बेहतर- नवाब मलिक

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

बहुमत को लेकर चिंतित नहीं- अशोक चव्हाण

Posted by :- Varun Shailesh



11:27 AM (6 वर्ष पहले)

सभी पक्षों के वकील कोर्ट पहुंचे

Posted by :- Varun Shailesh
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. एनसीपी के नेता माजिद मेनन भी कोर्ट पहुंचे हैं. दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला,  अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.
11:19 AM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार को मनाने की कोशिश

Posted by :- Varun Shailesh
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पवार परिवार की कोशिश है कि किसी भी तरह अजित पवार को मनाया जाए और उन्हें फिर एनसीपी खेमे में वापस बुलाया जाए. शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है. अभी शरद पवार के घर पर बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस और एनसीपी नेता मौजूद हैं. अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी बैठक में हैं. एनसीपी इस कोशिश में है कि अजित पवार फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दें.
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में सुनवाई, SC पहुंचे नेता

Posted by :- Varun Shailesh
महाराष्ट्र मामले पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होने वाली है और दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला,  अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

NCP में शामिल हो रहे हैं बीजेपी सांसद- जितेंद्र

Posted by :- Javed Akhtar
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकडे एनसीपी में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि जितेंद्र अव्हाड़ के बयान से कुछ देर पहले ही संजय काकडे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है.
Advertisement
10:50 AM (6 वर्ष पहले)

NCP ने किया 51 विधायकों का दावा

Posted by :- Javed Akhtar
51 विधायकों के हस्ताक्षर के साथ एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील राजभवन पहुंचे हैं. जयंत पाटील ने आजतक को इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली में हैं, ऐसे में उनसे मुलाकात नहीं हो सकी है.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

निजी मुलाकात थी- संजय काकडे

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी सांसद ने शरद पवार से मुलाकात को निजी बताया है. उन्होंने बताया कि शरद पवार के साथ मुलाकात का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
10:03 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई के होटल में शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर नहीं भेजा जाएगा. 30 विधायकों को मुंबई के JW मेरिएट होटल में शिफ्ट किया गया है. जबकि बाकी विधायकों को भी यहीं लाया जाएगा.
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में हलचल बढ़ी

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का वक्त 11.30 बजे है, लेकिन इससे पहले ही मुंबई में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकडे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. ये घटना बेहद चौंकाने वाली है कि आखिर बीजेपी सांसद शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे हैं. संजय काकडे के अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटील भी शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.
7:58 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम में आज होगा फैसला

Posted by :- Varun Shailesh
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की थी. बीजेपी से नाता तोड़ चुकी पार्टी ने इस मामले में शीर्ष अदालत से शनिवार ही रात याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि खरीद-फरोख्त रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह 24 घंटों के भीतर बहुमत साबित करे.
Advertisement
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

देर रात तक चलता रहा सियासी बैठकों का दौर

Posted by :- Varun Shailesh
7:55 AM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार को नेता पद से हटाया

Posted by :- Varun Shailesh
महाराष्ट्र में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजित पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. एनसीपीस ने उनके स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता चुना है. पार्टी की यहां आयोजित एक बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विधायक शामिल हुए. उन्हें विधायकों को व्हिप जारी करने के साथ ही अन्य अधिकार दिए गए थे, जो तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए.
7:52 AM (6 वर्ष पहले)

संजय राउत का आज का पहला ट्वीट

Posted by :- Varun Shailesh
7:51 AM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार ने कर दिया सियासी उलट फेर

Posted by :- Varun Shailesh
एनसीपी नेता अजित पवार के सहयोग से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस की शनिवार को वापसी हो गई थी. वहीं, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. लेकिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने का फैसला उनके भतीजे का व्यक्तिगत निर्णय है न कि पार्टी का. इस तरह शनिवार को दिनभर चले सियासी रार के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
Advertisement
Advertisement