महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान कार्ड खेला है. देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 5380 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है.
इससे पहले किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठक की. बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता और सहायता के लिए विभिन्न उपायों पर मुख्यमंत्री ने अजित पवार के साथ चर्चा की.
This program includes diversion of flood water to drought prone area maintaining the environmental balance.
Discussion also took place on #SmartVillage project for 20 lakh farmers in 10,000 villages for better market opportunities to farmers by connecting to corporates.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 25, 2019
इससे पहले मध्य प्रदेश के किसानों के हक में फैसला लिया गया था, जिसके तहत केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को 1000 करोड़ रुपये दिए थे. हालांकि, मध्य प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार ने केंद्र से 6621 करोड़ रुपये की मांग की थी.
बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था कि बारिश के कारण 94,53,139 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है, जबकि प्रभावित किसानों का आंकड़ा 1 करोड़ से अधिक है.
Office of the Chief Minister of Maharashtra: CM Devendra Fadnavis chaired a meeting in Mumbai today to discuss proposed ‘Climate Resilience Improvement and flood & drought Management Program’ with representatives from World Bank. pic.twitter.com/gAvvIzjARt
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित क्लाइमेट रेजिलिंस इंप्रूवमेंट ऐंड फ्लड ऐंड ड्रॉट मैनेजमेंट प्रोग्राम पर चर्चा करने के लिए अहम बैठक की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.