scorecardresearch
 

निरुपमा मामले में प्रेमी व मित्रों से होगी पूछताछ

दिल्ली के एक बिजनेस अखबार की पत्रकार रही निरुपमा पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में पुलिस उसके प्रेमी प्रियभांशु रंजन और उसके दोस्तों से जल्द ही पूछताछ करेगी.

Advertisement
X

दिल्ली के एक बिजनेस अखबार की पत्रकार रही निरुपमा पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में पुलिस उसके प्रेमी प्रियभांशु रंजन और उसके दोस्तों से जल्द ही पूछताछ करेगी.

पुलिस अधीक्षक जी. क्रांति कुमार ने कहा ‘हमने रंजन समेत निरुपमा के दोस्तों से पूछताछ के लिये तीन पुलिस दलों को मुम्बई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश भेजा है.’ कुमार ने बताया कि पुलिस दिल्ली में निरुपमा के कमरे की तलाशी लेने के अलावा उसके साथ रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करेगी.

पुलिस निरुपमा के तिलैया स्थित घर से बरामद किये गए कथित ‘सुसाइड नोट’ समेत कुछ दस्तावेज एकत्र करने वाले फोरेंसिक विभाग की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाली निरुपमा गत 29 अप्रैल को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी. बताया जाता है कि वह भारतीय जनसंचार संस्थान में अपने सहपाठी रहे प्रियभांशु से शादी करना चाहती थी, मगर जातीय विभेद होने की वजह से उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिये तैयार नहीं थे.

Advertisement

पुलिस ने निरुपमा की मौत के ‘ऑनर किलिंग’ का मामला होने का भी शक जाहिर किया है. इस सिलसिले में निरुपमा की मां शुभा को गिरफ्तार किया गया है जो इस वक्त न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement