प्यार में जीने मरने की कसमें खाने वाले और किसी भी हद तक गुजर जाने वाले लोगों को प्यार से बढ़कर शायद कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. हाल में ही किए गए एक शोध से यह पता चला है कि गहरे प्यार का प्रभाव ऐसा होता है जो दवा की तरह किसी भी दर्द को दूर कर देता है.
शोध में पाया गया है कि प्यार का नशा कोकीन और मार्फिन की तरह काम करता है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की तरफ से किए गए इस शोध में यह पाया गया कि प्यार के रिश्ते के शुरूआती चरणों में जो मनोभाव और आवेग पैदा होते हैं वे किसी भी तरह के शारीरिक दुख दर्द को किसी कष्ट निवारक दवा की तरह दूर करने का काम करते हैं.
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर में पेन मैनेजमेंट डिवीजन के प्रमुख और इस शोध में शामिल डॉक्टर सीन मैकी कहते हैं कि लोग जब भी प्यार के आवेग के गिरफ्त में होते हैं तो उनके मनोभावों में काफी बदलाव होता है जो उनकी दर्द सहने की क्षमता पर प्रभाव डालता है. हम फिलहाल इससे संबंधित तथ्यों की छानबीन में लगे हैं कि मस्तिष्क दर्द सहने की क्षमता को कैसे प्रभावित करता है.
अपने इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के 15 युवक युवतियों को शामिल किया जो अपने प्यार के प्रारंभिक और भावुक चरण में थे.