scorecardresearch
 

लॉकडाउन: गैस टैंकर ले जाने वाले ट्रक ड्राइवरों पर आफत, रह रहे भूखे पेट

लॉकडाउन के बीच गैस टैंकर सप्लाई करने वाले हजारों ट्रक ड्राइवर खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दो दिनों से फंसे इन ट्रक ड्राइवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है.

Advertisement
X
लॉकडाउन के बीच फंसे गैस टैंकर (Photo- Tapas Ghosh)
लॉकडाउन के बीच फंसे गैस टैंकर (Photo- Tapas Ghosh)

  • लॉकडाउन के कारण सामने आ रहीं कई समस्याएं
  • रास्ते में फंसे ट्रक ड्राइवरों के पास खाने के लिए नहीं

दुनिया समेत भारत में फैली कोरोना महामारी पर शिकंजा कसने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. हालांकि भारत में पहली बार हुए लॉकडाउन के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. इस लॉकडाउन के चलते पश्चिम बंगाल में ट्रक ड्राइवरों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है.

हजारों ट्रक ड्राइवर भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर एलपीजी गैस सिलेंडर भरने के लिए गैस टैंकर लेकर आ रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं में शामिल दो हजार एलपीजी गैस टैंकर पश्चिम बंगाल के नेशनल हाईवे 116बी, मेचेडा से हल्दी रूट में फंसा है.

Advertisement

बंगाल में लॉकडाउन होने से ये ट्रक ड्राइवर दो दिन से फंसे गैस टैंकर के इंतजार में बैठे हैं, क्योंकि ज्यादातर कर्मचारी हल्दिया छोड़ अपने गांव चले गए हैं इसलिए उन्हें सप्लाई में मदद करने के लिए कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है. उनका बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, असम और नेपाल उनके लिए वर्क परमिट के क्षेत्र हैं.

40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र यादव ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि मैं अपने परिवार को छोड़कर यहां आया हूं. लेकिन यहां कोई दुकान नहीं खुली और मेरे पास खाने को कुछ नहीं है. यहां कच्ची सब्जियां भी उपलब्ध नहीं हैं. वहीं रोड साइड खाने के फूड स्टेशन भी बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे आमतौर पर अपने साथ खाना लेकर नहीं जाते और अब उनके पास खाना बनाने लिए भी कुछ नहीं है.

खाने की दुकानें बंद

एक अन्य ट्रक ड्राइवर सुनिल यादव कहते हैं, हमारे पास खाने को कुछ नहीं है और हम क्या खाएंगे ये भी नहीं पता क्योंकि दुकानें सभी बंद हैं. अगर खुलता भी है तो हम जाने में असमर्थ है, क्योंकि पुलिस हमें जाने की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम गैस टैंकर को रोक भी नहीं सकते क्योंकि यह आवश्यक सेवाओं में से एक है.

Advertisement

इस तरह हजारों ड्राइव हल्दिया की सड़कों पर ट्रक पार्क कर खा रहे हैं जो भी खाने के लिए जुटा पा रहे हैं. बता दें कि सभी सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं घर के बाहर, गली और कॉलोनियों में किसी भी तरह की गैर-जरूरी आवाजाही पर भी प्रतिबंध है.

bengal-truck-driver-2_032620091250.jpgखाने का प्रबंध कर खाने बैठे ट्रक ड्राइवर, Photo- Tapas Ghosh

आजतक चैनल पर इस खबर के चलने के बाद सरकार का कहना है कि वे तत्काल प्रभाव से इस समस्या का हल निकालेंगे. वहीं, हल्दिया के एसडीपीओ तन्मय मुखर्जी का कहना है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम इसे ध्यान में रखेंगे और ड्राइवरों को बाजार में जाने की अनुमति देंगे.

ये भी पढ़ें- WHO बोला- सिर्फ लॉकडाउन से नहीं रुकेगा कोरोना वायरस, चीन-सिंगापुर का मॉडल अपना सकता है भारत

ये भी पढ़ें- कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर, बर्बाद हो सकती हैं कई कंपनियां

Advertisement
Advertisement