गुड़िया के साथ हुए सबसे बड़े गुनाह के खिलाफ उबल रहा है पूरा देश. आक्रोश ऐसा जिसे किसी पैमाने में मापा नहीं जा सकता है. एक ऐसी तड़प जो गुड़िया के लिए हर दिल में महसूस की जा रही है.
07.04 PM: 'गुड़िया' का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी, सेहत में हो रहा है सुधार. डॉक्टरों ने कहा, बच्ची होश में है और बात कर रही है.
06.54 PM: 'गुड़िया' रेप केस: डीसीपी ऑफिस में आरोपी मनोज से पूछताछ जारी.
06.45 PM: 'गुड़िया' के रिश्तेदारों ने कहा, पुलिसवालों ने नहीं लिखी FIR.
06.15 PM: गुड़िया' के रिश्तेदारों ने आज तक से कहा, पुलिस ने कोई मदद नहीं की.
05.38 PM: 'गुड़िया' केस: गांधी नगर पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शनकारी 6 बजे से कैंडल मार्च निकालेंगे.
05.35 PM: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल अजय यादव के मर्डर केस में वांटेड दो गैंगस्टर्स ऋषिकेश राजपूत और चंद्रकुमार राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
05.30 PM: T-20 लीगः कोलकाता ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य रखा.
05.10 PM: 'गुड़िया' केस: आरोपी मनोज को दिल्ली लाया गया.
05.05 PM: लाल कृष्ण आडवाणी के घर पर शुरू हुई एनडीए की बैठक. कुलदीप बिश्नोई, जसवंत सिंह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, नरेश गुजराल और शरद यादव समेत अन्य नेता मौजूद.
05.00 PM: 7 बजे जारी होगा 'गुड़िया' का अगला मेडिकल बुलेटिन.
04.56 PM: महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी: यूनिसेफ.
04.52 PM: 'गुड़िया' केसः गांधी नगर थाने पर उग्र हुए प्रदर्शनकारी.
04.25 PM: 'गुड़िया' केसः AAP कार्यकर्ताओं का सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन.
04.20 PM: फर्श विहार इलाके में गैंगरेप का मामला सामने आया है, 8 लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप का इल्जाम. पुलिस ने तीन की गिरफ्तारी है बाकी फरार हैं. पुलिस पर मामले में ढिलाई का आरोप. पीडित लड़की ने खुदकुशी की कोशिश की. 15 मार्च की है घटना. पुलिस ने 16 अप्रैल को मामला दर्ज किया है.
04.16 PM: 'गुड़िया' केसः CP और इंडिया गेट पर धारा 144 लागू.
04.04 PM: आरोपी मनोज ने अपनी पत्नी को बताया था अपना गुनाह. मनोज की पत्नी ने कहा, 'वो पुलिस से डर कर भाग आया था.'
03.54 PM: 'गुड़िया' केसः स्पेशल कमिश्नर से मिले कुछ प्रदर्शनकारी. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के सीपी नीरज कुमार को पद से हटाने की मांग की.
03.50 PM: 'गुड़िया' केसः गांधीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर भी प्रदर्शन.
03.46 PM: 'गुड़िया' केसः पटना से रवाना हुआ आरोपी मनोज, 4:30 बजे पहुंचेगा दिल्ली एयरपोर्ट. पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया की 0418 फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है मनोज को.
03.21 PM: 'गुड़िया' केसः आरोपी मनोज 4:30 बजे पहुंचेगा दिल्ली एयरपोर्ट. पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया की 0418 फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है मनोज को.
03.19 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, 'मैं एम्स गई थी 'गुड़िया' को देखने. डॉक्टर्स अपना काम अच्छे से कर रहे हैं. आइए हम सब उसके लिए प्रार्थना करें.'
03.06 PM: 'गुड़िया' केसः शिंदे के घर के बाहर पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी.
03.02 PM: 'गुड़िया' केसः विरोध प्रदर्शन के दौरान शिंदे के घर के बाहर भगदड़.
02.51 PM: 'गुड़िया' केस पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट, 'शिंदे साहब! आपको शर्म नहीं आती यह कहते हुए कि अभी लड़की की हालत का पता नहीं है? आपको पता क्या रहता है?'
02.44 PM: 'गुड़िया' के साथ दरिंदगी करने वालों को मिलेगी सजाः सोनिया गांधी.
02.39 PM: 'गुड़िया' केसः इंडिया गेट के पास सुरक्षा बढ़ाई गई.
02.30 PM: 'गुड़िया' केसः वादे नहीं, कड़ी कार्रवाई की जरूरतः सोनिया गांधी.
02.25 PM: राष्ट्रपति भवन में पद्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान सुशील कुमार शिंदे, तेजिंदर खन्ना और आर के सिंह ने सोनिया गांधी को 'गुड़िया' रेप केस की पूरी जानकारी दी.
02.15 PM: 'गुड़िया' केसः DM ऑफिस के सामने AAP कार्यकर्ताओं का धरना.
02.05 PM: 'गुड़िया' केसः शिंदे के घर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन.
01.55 PM: सुशील मोदी ने 'गुड़िया' केस पर कहा है कि आरोपी को किसी राज्य से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
01.50 PM: SFI कार्यकर्ता गृह मंत्री शिंदे के आवास पर पहुंचे.
01.49 PM: 'गुड़िया' केसः आरोपी किसी राक्षस से कम नहीं: अभय देओल.
01.32 PM: 'गुड़िया' केसः AIIMS के बाहर भी गुस्साए लोगों का विरोध प्रदर्शन.
01.31 PM: खतरे से पूरी तरह बाहर है 'गुड़िया': एम्स.
01.21 PM: देश की न्यायिक व्यवस्था में सुधार जरूरीः सुषमा स्वराज.
01.12 PM: 'गुड़िया' केसः राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा एम्स पहुंचीं.
01.10 PM: 'गुड़िया' केसः एसीपी बीएस अहलावत के थप्पड़ कांड पर तेजिंदर खन्ना ने कहा कि लड़की थप्पड़ वाली पूरी फुटेज नहीं दिखाई गई. लड़की ने पहले हेल्थ मिनिस्टर एके वालिया को मारने की कोशिश की थी जिसके बाद अहलावत ने लड़की को थप्पड़ मारा था.
01.06 PM: 'गुड़िया' केसः पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी गई हैः शिंदे.
01.03 PM: 'गुड़िया' केसः दिल्ली LG से सोनिया गांधी ने की बात.
01.00 PM: 'गुड़िया' रेप केस पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि ऐसे मामलों में सीधे मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए. कानून में बदलाव किया जाना चाहिए.
12.57 PM: 'गुड़िया' रेप मामले पर सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'जो रेप की घटना हुई है उसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 'गुड़िया' की कंडीशन के बारे में ज्यादा पता नहीं है. बड़ी ही गंभीर घटना है, सतर्क रहना होगा. जो भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करनी है वो हम करेंगे.'
12.51 PM: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाईः शिंदे.
12.43 PM: रात करीब 12 बजे हुई 'गुड़िया' की सर्जरीः डॉक्टर.
12.30 PM: 'गुड़िया' के सभी अंग ठंग से काम कर रहे हैं: डॉक्टर.
12.28 PM: 'गुड़िया' की जान को खतरा नहीं: डॉक्टर.
12.25 PM: 'गुड़िया' को एंटीबायक्स दी जा रही हैः डॉक्टर.
12.21 PM: 'गुड़िया' के इलाज में आठ डॉक्टरों की टीम जुटी है.
12.18 PM: 'गुड़िया' का मेडिकल बुलेटिन जारी, होश में है 'गुड़िया'. डॉक्टरों की निगरानी में गुड़िया, विशेषज्ञों की टीम इलाज में जुटी.
12.10 PM: दिल्ली: 'गुड़िया' से मिलने AIIMS जाएंगी सोनिया गांधी.
11.47 AM: 'गुड़िया' के रेप की घटना से आहत हूं: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.
11.42 AM: 'गुड़िया' केसः प्रदर्शनकारियों ने ITO पर लगाया जाम.
11.22 AM: 'गुड़िया' केस के बाद लोगों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुपक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी गृह मंत्री के आवास पर पहुंचे.
11.09 AM: 'गुड़िया' केसः दिल्ली में धारा 144 लागू. वीवीआईपी जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई.
11.01 AM: 'गुड़िया' केसः पुलिस हेडक्वाटर्स के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन.
10.57 AM: 'गुड़िया' केस पर अपना रोष जाहिर करते हुए बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि मेरा तो मन कर रहा है जाकर आरोपी को गोली मार दूं. ऐसे अपराधियों के लिए सीधे मौत की सजा होनी चाहिए. फैसले का इंतजार नहीं करना चाहिए.
10.52 AM: केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने 'गुड़िया' केस पर कहा, पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.
10.46 AM: 'गुड़िया' केसः मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी बढ़ाई गई सुरक्षा.
10.43 AM: 'गुड़िया' केसः गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई.
10.16 AM: 11 बजे जारी किया जाएगा 'गुड़िया' का मेडिकल बुलेटिन.
10.12 AM: नाबालिग के साथ रेप पर मिले फांसीः स्मृति ईरानी.
10.10 AM: गृह मंत्रालय 'गुड़िया' केस में आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया जा सकता है. साथ ही शिकायत दर्ज करने में हुई देरी के बारे में भी दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा जाएगा.
09.52 AM: 'गुड़िया' केस: गृह मंत्रालय आज बुलाएगा रिव्यू मीटिंग.
09.48 AM: 'गुड़िया' केस: ममता शर्मा से मिलेंगे जया प्रदा और अमर सिंह.
09.47 AM: 'गुड़िया' केस: महिला एवं बाल विकास में मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि दिल्ली पुलिस को कौन कंट्रोल करता है इस पर राजनीति करने का कोई मतलब नहीं है. समाज के बेहतरी के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.
09.44 AM: 'गुड़िया' केस: पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आरोपी मनोज ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
09.39 AM: 'गुड़िया' केस: शबाना आजमी का ट्वीट. 'पांच साल की बच्ची के पेट से निकला हेयरऑयल और मोमबत्ती का निकलना दर्शाता है कि उसके साथ कैसी हैवानियत बरती गई थी. उसके बाद पुलिस का परिवार वालों को पैसे देकर चुप कराना शर्मनाक है.'
09.25 AM: 'गुड़िया' मामला: आरोपी मनोज को विमान से दिल्ली लाया जाएगा.
07.05 AM: 'गुड़िया' रेप केस: मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में आरोपी की पेशी हुई. ट्रांजिट रिमांड के लिए हुई पेशी.