Piyush Goyal Interim Budget 2019 speech analysis Live Update
aajtak.in | नई दिल्ली | 01 फरवरी 2019, 7:38 PM IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया है. पीयूष गोयल ने लोकसभा में बजट पेश किया तो सदन में जमकर तालियां बजीं. देश में कुछ ही दिनों बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए. aajtak.in पर पेश है, बजट भाषण का लाइव विश्लेषण...
1:14 PM (6 वर्ष पहले)
'exemptions' की जगह 'rebate' शब्द का इस्तेमाल
Posted by :- Anshuman Tiwari
पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण के दौरान इनकम टैक्स के लिए बेसिक छूट में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए 'exemptions' की जगह 'rebate' शब्द का इस्तेमाल किया है. अब फाइनेंस बिल का बेसब्री से इंतजार रहेगा क्योंकि टैक्स की बातें विस्तार से ही समझ में आती हैं.
12:48 PM (6 वर्ष पहले)
टूटी परंपरा, संसद करेगी मंजूर?
Posted by :- Anshuman Tiwari
हाल के इतिहास में यह पहला अंतरिम बजट है जिसके तहत आयकर प्रावधानों में बड़े बदलाव किए गए हैं. क्या ये टैक्स प्रस्ताव जुलाई में पूर्ण बजट का हिस्सा होंगे या मौजूदा लोकसभा इसे मंजूर करेगी?
12:47 PM (6 वर्ष पहले)
मध्य वर्ग को लुभाया
Posted by :- Rahul Kanwal
अब तक मोदी सरकार के खिलाफ यह आरोप लगाया जाता था कि उसने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया. गोयल अब इसी मध्य वर्ग को लुभाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं #Voternomics19
12:43 PM (6 वर्ष पहले)
हमने जो बताया, सच साबित हुआ
Posted by :- Rahul Kanwal
बजट के सभी संभावित बड़े ऐलानों के बारे में @indiatoday ने पहले ही बता दिया था, जो सच साबित हुए हैं. बहुत बढ़िया @himanshu_aajtak
12:41 PM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Rajdeep Sardesai
मिडिल क्लास को टैक्स छूट के ऐलान की संसद में सांसदों ने
जमकर वाहवाही की. क्या कोई सांसद इसके दायरे में आता है? मुझे संदेह है
12:36 PM (6 वर्ष पहले)
5% भारतीय ही देते हैं इनकम टैक्स
Posted by :- Rahul Kanwal
क्या आप जानते हैं? भारत को मिलने वाले कुल आयकर का 50 फीसदी हिस्सा सिर्फ महाराष्ट्र और दिल्ली से आता है. केवल 5% भारतीय आयकर चुकाते हैं. #Voternomics19
12:29 PM (6 वर्ष पहले)
विजन स्टेटमेंट स्मार्ट आइडिया
Posted by :- Rahul Kanwal
विजन स्टेटमेंट एक स्मार्ट आइडिया है. इससे वित्त मंत्री को भविष्य के लिए बड़ा विजन पेश करने का मौका मिला और उन्हें पैसे के इंतजाम की भी ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ी. एक और फायदा, वे आत्मविश्वास से भरे हुए भी दिखाई दिए.
12:26 PM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Rajdeep Sardesai
आम बजट राजनीतिक विजन बन गया है. आप 2019 का घोषणा पत्र कह
सकते हैं. शुक्र है अयोध्या इसमें शामिल नहीं है
12:21 PM (6 वर्ष पहले)
सब्सिडी और MSP के खर्चे कम करेगी सरकार?
Posted by :- Anshuman Tiwari
छोटे और गरीब किसानों के लिए योजना से जीडीपी का एक फीसदी खर्च बढ़ सकता है. क्या इससे सरकार सब्सिडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य के खर्चे को कम करने पर मजबूर होगी?
12:21 PM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Rajdeep Sardesai
पीयूष गोयल के बजट भाषण के लिए किसी अनुवादक की जरूरत आज
नहीं है. वो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पूरी सहजता से भाषण दे रहे हैं
12:20 PM (6 वर्ष पहले)
15 वर्षों के लिए मोदी!
Posted by :- Rahul Kanwal
पीयूष गोयल अगले 10 वर्षों के लिए आर्थिक दृष्टि पेश कर रहे हैं :) मोदी को लगता है कि महान शासक का युग 15 वर्षों तक चलता है. अभी तक केवल 5 साल ही हुए हैं.
12:17 PM (6 वर्ष पहले)
चीन और भारत आर्थिक दृष्टिकोण में अंतर
Posted by :- Rahul Misra
चीन सरकार अपनी आर्थिक उपलब्धियों और आर्थिक लक्ष्यों का दुनिया में ढिंढ़ोरा पीटने का काम नहीं करता. लेकिन वैश्विक स्तर पर जानकारों और खुद चीन भी कह चुका है कि भारत अपनी उपलब्धियों तक पहुंचने से पहले की ढोल बजाना शुरू कर देता है.
12:11 PM (6 वर्ष पहले)
निश्चित मासिक पेंशन से सरकारी खजाने पर 325 अरब और 650 अरब रुपये का बोझ
Posted by :- Anshuman Tiwari
असंगठित कामगारों के लिए निश्चित मासिक पेंशन से सरकारी खजाने पर 325 अरब और 650 अरब रुपये का बोझ पड़ सकता है. यह हितग्राहियों की संख्या पर निर्भर करता है.
12:10 PM (6 वर्ष पहले)
क्या बिगड़ जाएगा जून 2019 में नई सरकार का बजट
Posted by :- Rahul Misra
केन्द्र सरकार के नए ऐलानों के चलते आर्थिक जानकारों का मानना है कि जून 2019 में नई सरकार का बजट बिगड़ जाएगा. गौरतलब है कि बजट भाषण में सरकार ने कहा कि वह वित्तीय घाटे के लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकी है और 3.3 से बढ़कर 3.5 फीसदी घाटे का अनुमान है वहीं चालू खाता घाटा भी 2. 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इससे साफ है कि अब जून में नई सरकार इस बजट का बोझ कैसे उठाएगी.
12:09 PM (6 वर्ष पहले)
ओडिशा मॉडल की तर्ज पर तेलंगाना योजना!
Posted by :- Anshuman Tiwari
तेलंगाना स्कीम से 120 अरब रुपये का खर्च आएगा. इसमें सभी तरह के किसानों को कवर किया गया है. यह योजना ओडिशा मॉडल का अनुसरण करेगी जिसके तहत छोटे और गरीब किसान आते हैं.
12:08 PM (6 वर्ष पहले)
10 बार बोला गया शब्द मध्य वर्ग
Posted by :- Rahul Kanwal
#SpeechAnalytica मध्य वर्ग शब्द का अब तक 10 बार इस्तेमाल. मोदी सरकार के किसी भी वित्त मंत्री द्वारा किसी भी बजट में इतनी बार यह शब्द नहीं बोला गया.
12:08 PM (6 वर्ष पहले)
86 फीसदी किसानों को फायदा
Posted by :- Anshuman Tiwari
पीएम किसान निधि योजना के तहत कुल खेती योग्य जमीन का 47-48 फीसदी कवर हो सकता है. इससे 86 फीसदी किसानों को फायदा हो सकता है.
12:06 PM (6 वर्ष पहले)
एक हाथ दे, एक हाथ ले?
Posted by :- Rahul Misra
केन्द्र सरकार की योजना में जीडीपी का 1 पीसदी खर्च होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने सवाल उठाया है कि क्या सरकार इस योजना को लागू करने के साथ सब्सिडी और एमएसपी पर अपना खर्च कम कर देगी? क्याय़ यह योजना एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से वापस लेने वाली साबित होगी?
12:03 PM (6 वर्ष पहले)
99% लोगों के पास आधार
Posted by :- Rahul Kanwal
देश की 99% आबादी के पास अब आधार कार्ड है. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 2 लाख करोड़ रुपए दिए गए. 34 करोड़ जनधन खाते खोले गए.
11:57 AM (6 वर्ष पहले)
'प्रधानमंत्री रि-इलेक्शन' योजना
Posted by :- Rahul Kanwal
पीयूष गोयल ने 'प्रधानमंत्री रि-इलेक्शन' योजना की घोषणा की है. अब मतदाताओं को इन योजनाओं की उपयोगिता पर फैसला करना है. #SpeechAnalytica
11:44 AM (6 वर्ष पहले)
चुनावी बजट
Posted by :- Rajdeep Sardesai
सबका विकास, सबका बजट, सबका चुनाव
11:44 AM (6 वर्ष पहले)
तेलंगाना के तर्ज पर किसानों की मदद
Posted by :- Rahul Kanwal
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना की तर्ज पर केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)
घाटे की चेतावनी
Posted by :- Anshuman Tiwari
पीएम किसान निधि से 1.2 खरब रुपये का खर्च आ सकता है. इससे राजकोषीय गणित और उलझ गया है. क्योंकि इससे देनदारी बढ़ेगी. 75 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राजकोषीय घाटे की चेतावनी.
11:40 AM (6 वर्ष पहले)
बड़ा किसानप्रेमी कौन?
Posted by :- Panini Anand
राहुल गांधी ने जिस तरह राज्यों में किसानों की कर्जमाफी को मुद्दा बनाया और चुनाव में लाभ भी पाया, उसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखते हुए मोदी सरकार ने 75हज़ार करोड़ की पीएम किसान योजना की घोषणा की है. इससे 12 करोड़ किसान परिवारों को सीधे आर्थिक लाभ देने की योजना है. यह मोदी सरकार का एक बड़ा दांव है.
11:38 AM (6 वर्ष पहले)
12 करोड़ किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष मिलेगा
Posted by :- Rahul Misra
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का ऐलान करते हुए मोदी सरकार ने सीधे 12
करोड़ किसान परिवारों को फायदा पहुंचाने की कवायद की. इस योजना के तहत
केन्द्र सरकार देश में 2 हेक्टेयर से कम खेत रखने वाले किसानों को 6000
रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए देगी.
11:36 AM (6 वर्ष पहले)
सबसे ज्यादा बोला गया किसान शब्द
Posted by :- Rahul Kanwal
इस बजट भाषण में किसान शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बार हुआ है. पीयूष गोयल ने अब तक 25 बार किसान शब्द बोला है.
11:36 AM (6 वर्ष पहले)
बजट है या गज़ल
Posted by :- Panini Anand
तालियों और टेबल पर थाप के बीच सत्तापक्ष के कई सांसद बार-बार वाह...वाह... कहते भी सुनाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बजट का भाषण उनके लिए किसी गज़ल की संगीतमय प्रस्तुति है. पीयूष गोयल की घोषणाएं सुरीली लग रही हैं.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)
मोदी की थाप
Posted by :- Panini Anand
मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर चुनाव का खासा असर दिख रहा है. लोकलुभावन भाषण के बीच प्रधानमंत्री मोदी की टेबल पर ज़ोरदार थाप सदन में बजट भाषण के दौरान आकर्षण का विषय बन गई है. मोदी उत्साह के साथ अपने चुनावी बजट का अनुमोदन करते दिखाई दे रहे हैं.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Rajdeep Sardesai
किसानों को 75000 करोड़ का बोनांजा, उम्मीद है ये उनतक
पहुंचेंगे जो वाकई जरूरतमंद हैं
11:22 AM (6 वर्ष पहले)
हिंदी की बिंदी
Posted by :- Panini Anand
पीयूष गोयल पहले अंग्रेज़ी में बजट की अहम बात रखते हैं और फिर उसे हिंदी में समझाते हैं. ऐसा करते हुए यह सुनिश्चित हो पा रहा है कि आम लोगों को उनकी अपनी भाषा में बजट की बड़ी बातें समझाई जा सकें. चुनावी वर्ष में ऐसा करना ज़रूरी भी है.
11:09 AM (6 वर्ष पहले)
महंगाई पर लगाम
Posted by :- Panini Anand
सरकार का दावा है कि उन्होंने महंगाई पर लगाम लगाई है और वो इसमें सफल रहे हैं. अगर ऐसा न होता तो लोगों को 35 से 40 प्रतिशत अधिक पैसे खर्च करने पड़ते. हालांकि सरकार का ये दावा लोग स्वीकारते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि महंगाई भी लोगों के बीच एक अहम मुद्दा है.
11:05 AM (6 वर्ष पहले)
बजट पेश करने के लिए पीयूष गोयल ने मांगी इजाजत
Posted by :- Rahul Misra
लोकसभा सत्र की कारवाई शुरू होते ही कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने स्पीकर से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करने की इजाजत मांगी
11:05 AM (6 वर्ष पहले)
जेटली के लिए दुआएं
Posted by :- Panini Anand
अरुण जेटली को याद करते हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीयूष गोयल ने अपना बजट भाषण शुरू किया है. वो दोनों ही भाषाओं, हिंदी और अंग्रेज़ी में बजट को पढ़ रहे हैं.
11:03 AM (6 वर्ष पहले)
राम के नाम पर
Posted by :- Panini Anand
जय श्री राम के नारों के साथ बजट सत्र में शामिल होने के लिए भाजपा के सांसद आए. स्पष्ट है कि चुनाव की छाया बजट पेश होने से पहले ही सदन में दिखने लगी है.
11:02 AM (6 वर्ष पहले)
Budget 2019: इन 3 अहम बातों पर है सरकार का फोकस
Posted by :- Rahul Misra
सूत्रों के मुताबिक अंतरिम बजट में तीन महत्वपूर्ण बातें शामिल हो सकती हैं- पहला, सरकार के अपने कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां. दूसरा, ऐसे नए आकर्षक प्रस्ताव जो वोटर्स को लुभा सकें और तीसरा जरूरी आवंटन. नौकरियों के मोर्चे पर विपक्ष हमलावर है ऐसे में अंतरिम वित्त मंत्री पूरी चर्चा की दिशा बदलने की कोशिश करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट
10:59 AM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Rahul Misra
लीक हुआ मोदी सरकार का बजट 2019? नरेन्द्र मोदी सरकार का आखिरी और अंतरिम बजट 2019 पेश होने से पहले लीक हो गया है. यह आरोप लगाया है पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने. तिवारी ने बजट की संभावित घोषणाओं की एक सूची साझा करते हुए पूछा है कि अगर इनमें कही गईं अधिकतर बातें बजट में परिलक्षित होती हैं तो क्या यह लीक नहीं माना जाएगा?
10:22 AM (6 वर्ष पहले)
चुनावी वर्ष का बजट
Posted by :- Panini Anand
नोटबंदी और जीएसटी जैसे प्रयोगों के लिए आलोचना झेल रही मोदी सरकार के लिए चुनावी साल का यह अंतरिम बजट खासा महत्वपूर्ण है. देखना यह है कि इस बजट के माध्यम से मोदी जी लोगों की शिकायतों को किस हद तक खत्म कर पाते हैं.
10:10 AM (6 वर्ष पहले)
चुनावी वर्ष में बड़े ऐलान कर सकती है केंद्र सरकार
Posted by :- Anshuman Tiwari
देश में कुछ ही दिनों बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.
10:10 AM (6 वर्ष पहले)
पीयूष गोयल कुछ देर में पेश करेंगे मोदी सरकार का अंतरिम बजट
Posted by :- Anshuman Tiwari
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल थोड़ी देर में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं.