किस प्रकार चंद्रमा विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव कम या अधिक करेगा और खासकर मन पर आने वाले 6 महीनों में क्या प्रभाव होगा और क्या कुछ नए उपाय करें जिससे हमारा मन, हमारी बुद्धि, हमारी स्मरण शक्ति, हमारी गृहस्थी, नौकरी तथा व्यापार अच्छे रहें. आइए जानते हैं-
क्या होगा विभिन्न राशियों पर इस ग्रहण का प्रभावः
मेष
-मन खराब रहेगा
-स्मरण शक्ति पर प्रभाव पड़ेगा
-गुस्सा बढ़ेगा
-मित्रों का सहयोग कम होगा
मेष राशि के लिए इसका प्रभाव बहुत अच्छा नहीं है. चंद्रग्रहण से मेष राशि के फल जो बृहस्पति और शनि के कारण खराब हो रहे थे, उनमें कुछ सुधार तो होगा लेकिन व्यापार और कारोबार की स्थिति में कुछ विशेष सुधार नहीं होगा. जो लोग राजनीति में हैं उन लोगों का समय बहुत अच्छा नहीं है. पर मेष राशि के लोग भूमि और शेयर के व्यापार में विशेष सावधानी बरतें और पिता के साथ रिश्तों में समस्या न आए इसका ध्यान रखें. फरवरी-मार्च में गलत निर्णय न हों इस पर भी विशेष ध्यान दें.
वृष
-भाग्यवृद्धि के रास्ते खुलेंगे
-मन की व्यथा तथा बेचैनी बढ़ेगी
-नए मित्रों या जानकारों का सहयोग बढ़ेगा पर
-पुराने मित्र सहयोग कम करेंगे
15 फरवरी से मई तक का समय वृष राशि के लोगों को काफी ध्यान से काटना होता है. खासकर आपके प्रोफेशन में परेशानी हो सकती है. इस परेशानी का मुख्य कारण होगा आपकी ओर से लिए गए फैसले और काम को लेकर आलस या ओवर कांफिडेंस. मंदी का समय है ध्यान से चलें. पर इतना जरूर है कि आप ठीक से रहें तो मई तक किए गए संघर्ष का फायदा जरूर मिलेगा. अपमान से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय जरूर करें. जिन लोगों को छाती व जांघों और घुटनों की परेशानी है या मुंहासे निकलते हैं, वो सावधान रहें और परहेज करते रहें. चंद्र ग्रहण आपकी राशि के बुरे प्रभावों को कम करने में मददगार होगा.
मिथुन
-मानसिक अशांति बढ़ेगी
-वाणी पर नियंत्रण खोएंगे फिर पछताएंगे
-गला भी प्रभावित होगा
वास्तव में मन होता है मिथुन राशि के लिए मैं कुछ कर सकूं. लेकिन ग्रह हम सबसे अधिक बलवान होते हैं. वैसे तो मिथुन राशि के लिए समय अच्छा नहीं है पर राहत की बात ये है कि चंद्र ग्रहण मुसीबतों को बढ़ाएगा नहीं, मिथुन पर इसका प्रभाव सामान्य रहेगा. फिर भी वाहन चलाने, बड़ी खरीद-फरोख्त करने और कहीं भी पैसा लगाने में बहुत अधिक सावधानी बरतनी है. पेट की दिक्कतें न हों इस बात खास ख्याल रखें. आपको अगर कोई भी रोग है तो उसके जो भी दवाई या परहेज हो आप नियमित रूप से करें. नहीं तो यह ग्रहण आपके रोग को उभारने का प्रयास करेगा. एक अंतिम पर खास बात और वो ये कि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
कर्क
-भावुकता बहुत बढ़ जाएगी
-कभी कभी खुद को अकेला महसूस करेंगे
-किसी अपने से सहारे की उम्मीद होगी पर मिलेगा नहीं
परिवार पर बहुत ध्यान देना होगा खासतौर पर दांपत्य जीवन में नहीं तो कोई परेशानी सामने आ सकती है. ग्रहण के कारण प्रतिष्ठा पर आंच आने का खतरा भी मंडराता रहेगा जिसे आप जून तक बचा कर रखें. कोई कार्य ऐसा न करें जिसमें आप खुद दोषी हों बाकी जमाना दोष देगा तो उसे निपट लिया जाएगा. बहुत शांति और लो प्रोफाइल रहें और वाहन, निवेश और जमीन जायदाद के कामों में सावधान रहें. तनाव अपने सिर बिल्कुल न लें और डिप्रेस होने की कोई बात नहीं. क्योंकि ग्रहण के कारण मेहनत और संघर्ष बढ़ेगा लेकिन धन लाभ अधिक होगा. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं या कोई दूसरा काम कर रहे हैं जून तक सावधान रहें तथा जिन लोगों को किडनी और जननांगों की दिक्कत वो अधिक परहेज करें.
सिंह
-बहुत बेचैनी महसूस होगी
-एंक्ज़ाइटी बहुत बढ़ेगी
-घुटन महसूस करेंगे
-असुरक्षा भी बढ़ेगी
सिंह राशि के लिए ग्रहण बहुत शुभ फल तो नहीं ला रहा पर थोड़ा मददगार जरूर साबित हो सकता है. बृहस्पति, शनि और मंगल का गोचर रोग और शत्रु को उभारेगा पर ग्रहण के कारण आपको उन्हें हराने में मदद मिलेगी. फिर भी सावधानी रखनी होगी. सिंह राशि के लोगों को ग्रहण के कारण नौकरी में समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी. व्यापार में भी मदद मिलेगी पर ध्यान यह रखना है कि आप निर्णय लेने में काफी सावधानी बरतें. हो सकता है फरवरी और मार्च कोई निर्णय गलत होकर आपको सालभर परेशान रखे.
कन्या
-कॉन्फिडेंस बढ़ेगा
-अनिर्णय की स्थिति बनेगी, विवेक से काम लेंगे
-प्रेम को तलाशेंगे
फरवरी का माह नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत अच्छा नहीं है इसलिए सावधानी बरतें. उदर विकार बढ़ेंगे. इसलिए अगर आपको उदर विकारों की समस्या है तो परहेज अधिक करने होंगे, उपाय करने होंगे और त्वचा की समस्या का भी ध्यान रखना होगा पर अच्छी बात यह है कि चिंताओं व परेशानियों और संघर्षों के बाद भी आपके धनार्जन के कार्य रूकेंगे नहीं. शिक्षक, सलाहकार और वकालत के पेशे में जो कन्या राशि के लोग हैं वो वाणी और स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. कुल मिलाकर कन्या राशि के लोगों की समस्याएं चंद्र ग्रहण दूर भले ही ना करे पर कुछ राहत तो अवश्य लाएगा.
तुला
-समझदारी से मित्रों को डील करेंगे
-पुराने दोस्तों मां से संबंध कमजोर हो सकते हैं
-22 से 28 साल के बीच के लोग बहुत भावुक होंगे.
बृहस्पति, शुक्र, शनि सभी संघर्ष दे रहे हैं पर उपाय और बचाव के साधन मौजूद हैं इसलिए फिक्रमंद न हों. साथ ही ये ग्रहण भी आपके लिए लाभ ही लाएगा. हां, आपको पेट, मित्र, वाहन और पढ़ाई का खास ख्याल रखना होगा. खासतौर से व्यापारी वर्ग में तुला राशि वाले लोग तो बड़ी खामोशी से अपना वक्त गुजारें. जिन लोगों को चेस्ट, दिल और ब्लडप्रेशर की समस्या है वो विशेष रूप से ध्यान रखते रहें. कोई चिंता नहीं है बस ध्यान रखें और उपाय करते रहें. देखिए गोचर के कारण जो कष्ट बताए जाते हैं उनसे डरा मत कीजिए. वहम मत पाला कीजिए. यह संकेत होते हैं कि भई इन चीजों का ध्यान रखना है और कुछ उपाय कर लेने हैं जिससे नुकसान की कोई संभावनाएं न बच पाएं.
वृश्चिक
-दोस्तों पर मातहतों पर शक रहेगा
-असुरक्षा महसूस करेंगे
-स्मरण शक्ति कमजोर होगी
-मन का भटकाव बढ़ेगा
यदि आप घर से दूर जाकर या यात्रा करके धन अर्जन करते हैं या करना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं तो फिर चिंता की कोई बात नहीं पर सावधानी जरूर बरतें. खासतौर पर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले लोग. इस ग्रहण के कारण समस्याएं तो नहीं बढ़ेंगी पर मन उदास होगा और खुद को अव्यवस्थित महसूस करेंगे. दिल घबराएगा, एबसेंट माइंड हो जाएंगे इसलिए मेरी सलाह भी है कि वाहन न चलाने के साथ-साथ व्यापार या परिवार विशेषकर छोटे बच्चों के संबंध में लिए जाने वाले निर्णय न लें या फिर सलाह से लें नहीं तो परेशानी हो सकती है. गर्दन, कंधे, फेफड़े और सर से जुड़ी परेशानी रखने वाले लोग सतर्क रहें. आपसे पहले भी मैंने कहा है और फिर कह रहा हूं कि काम हो या न हो तनाव मत लीजिएगा. लाभ मिलेगा जरूर.
धनु
- घबराहट और क्रोध बढ़ेगा
- क्रोध से वाणी पर नियंत्रण खो देंगे
- वाणी के दुरुपयोग से नुकसान होगा
- अनिर्णय की स्थिति बार बार बनेगी और क्या करें क्या ना करें के बीच फंसेंगे
धन को लगाने से पहले एक दो नहीं बल्कि सौ बार सोचें. कुटुंब के विषय में निर्णय न लें। वैसे भी शादी ब्याह का मौसम है, परिवारों में खटपट वैसे ही हो जाती है. यदि आप शादी या कोई मुख्य फंक्शन कर रहे हैं तो जीजा, दामाद और फूफाओं को खुश करने की जिम्मेदारी किसी मेष या सिंह राशि वाले व्यक्ति को सौंप दें. आपसे तो ये नाराज होंगे ही होंगे. खैर, कोई बात नहीं अच्छे से अपना काम करें और मनोबल बनाए रखें.
मकर
-हर वक्त किसी की जरूरत महसूस होगी
-कभी कभी बहुत जोर से रोने का मन होगा
-भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर महसूस करेंगे
-मां की और दोस्त की बहुत जरूरत महसूस होगी
इस ग्रहण से गुप्त शत्रु आपके विरोध में सजग हो जाएंगे. आपके मित्र और जीवनसाथी भी आपको तनाव देंगे. परिवार की गलतियों का ठीकरा भी आपके सर फूटता नजर आएगा. फरवरी और मार्च में किसी भी व्यर्थ झगड़े से बचना होगा। अपनी नौकरी में विशेष रूप से चुप रहकर समय काटें. जिन्हें स्नायु तंत्र या सिर से संबंधित बीमारी है वो लापरवाही न करें. चिंता नहीं बस उपाय करें.
कुंभ
-सोचेंगे बहुत और कभी कभी इतना सोचेंगे कि सर दर्द हो जाएगा
-भविष्य को लेकर चिंता रहेगी, बेचैनी होगी औऱ इसी से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी
हर काम में सावधानी बरतनी है. चाहें आप पढ़ते हों नौकरी करते हों, व्यापार करते हों या व्यापार करने की सोच रहे हों बहुत सावधान रहना है. पैसे को बचाकर रखना होगा. खर्च से भी और चोरों से भी और यदि शादीशुदा हैं तो गृहस्थी के कामों में भी ज्यादा मन लगाएं और वाणी पर नियंत्रण रखें साथ-साथ आंखों और आंतों का ख्याल रखें. निश्चिंत रहें ग्रहण आपके लिए शुभ फल लेकर आएगा.
मीन
-रूमानियत बढेगी जून तक
-जून के बाद असुरक्षा बढ़ेगी
-जून के बाद किसी के सहारे की बहुत जरूरत महसूस होगी
-डिप्रेस महसूस करेंगे
बृहस्पति के नीच प्रभावों में भी कुछ कमी आपको महसूस होगी. बृद्धजीवी वर्ग को नए आइडिया जरूर मिलेंगे जिनके बल पर वो नाम और धन कमा सकते हैं. विदेश जाना चाहते हैं तो भी आसान होगा और उद्देश्य प्राप्ति में सफलता मिलेगी पर पेट की समस्याएं परेशान जरूर करेंगी और आंखों का भी ध्यान रखें.