केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना का एक सोशल मीडिया पोस्ट इस समय वायरल हो रहा है. अन्ना लिंडा ईडन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि किस्मत रेप की तरह है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए. उनके इस पोस्ट पर काफी बवाल हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट पर माफी मांगी है.
मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा ईडन ने ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा. उन्होंने एक वीडियो डाला और साथ ही साथ अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो डाली.
इन्हीं के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए’

दरअसल, कोच्चि में इन दिनों बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके पोस्ट से उसी से जोड़कर देखा है. और आरोप लगाया है कि उन्होंने कोच्चि के हालात का मज़ाक उड़ाया है.
@AnnaLindaEden : വിദ്യാഭ്യാസം ഉണ്ടായിട്ട് വല്യ കാര്യമൊന്നും ഇല്ലാ എന്ന് നിങ്ങളൊക്കെ കാണുമ്പോഴാണ് മനസ്സിലാകുന്നത്!
Education cannot create a refined human being
Only your social upbringing, your levels of Empathy and the people you surround yourself creates a refined human being
— Advaid (@Advaidism) October 22, 2019
. @AnnaLindaEden apologies are in order.
You're a journalist and a law student and a public figure. Have some shame. pic.twitter.com/Q83UlfJhuT
— Arya Suresh (@thecuriouself) October 22, 2019
कांग्रेस सांसद की पत्नी के द्वारा लिखे गए इस फेसबुक पोस्ट पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने इस पोस्ट की आलोचना की. इसपर बढ़ते बवाल को देखते हुए अन्ना ने अपना पोस्ट हटा लिया और माफी भी मांग ली.
आपको बता दें कि हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से ही विधायक भी रह चुके हैं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इसबार सिर्फ केरल राज्य में ही बेहतर प्रदर्शन किया था.
इससे पहले 2013 में पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के द्वारा भी इसी तरह का बयान दिया गया था. तब उन्होंने कहा था कि अगर आप रेप को रोक नहीं सकते हो, तो उसका आनंद लेते हो. उन्होंने ये बयान सट्टेबाजी के मसले पर उदाहरण देते हुए कहा था, हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर खेद भी जताया था.