मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब की जान को खतरा है. इस खुफिया सूचना के बाद महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ गई है. शनिवार रात भर ऑर्थर रोड जेल से कैदियों को शिफ्ट करते देखा गया. बताया जा रहा है कि अब अंडा सेल में कसाब को अकेला छोड़ दिया गया है.
मुंबई पर हुए हमले में एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकवादी है अजमल आमिर कसाब और सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि कसाब की जान को खतरा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने कसाब की हत्या के लिए सुपारी दे रखी है जबकि मुंबई पर हमला कराने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने भी उसकी हत्या के लिए दस्ता तैयार किया है.
सूत्रों के मुताबिक इस खुफिया चेतावनी के बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने जिस अंडा सेल में कसाब कैद है, उसे खाली कराने का फैसला किया क्योंकि उसी अंडा सेल में मालेगांव बलास्ट के आरोपियों और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों समेत कई खूंखार अपराधी कैद थे. सरकार को डर था कि कई अपराधियों के साथ रहने पर कसाब से नजर चूक सकती है, या फिर बाकी कैदियों को कोई कसाब के खिलाफ हथियार बना सकता है.
ऑर्थर रोड जेल से शनिवार को रातोंरात सारे अपराधी तालुजा जेल शिफ्ट कर दिए गए और अंडासेल में कसाब को अकेला छोड़ दिया गया.