कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोगों को तुरंत गोली मारने का कानून बनाने की मांग की है. चित्रदुर्ग में बीसी पाटिल ने कहा कि देश के खिलाफ बयानबाजी और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ शूट एट साइट कानून बनाने की जरूरत है. इसकी बहुत आवश्यकता है.
कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा कि ये लोग भारत का खाना, पानी और सांस लेंगे, लेकिन अगर वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं तो यहां क्यों रह रहे हैं? चीन में लोग अपने देश के खिलाफ बोलने से डरते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे गद्दारों से निपटने के लिए एक सख्त कानून बनाएं.
BC Patil, Karnataka Agriculture Min: They're enjoying food, water & air of India. Why should they be here if they raise 'Pakistan zindabad' slogan? In China, people are scared to talk against their country. I request PM Modi to bring in a tough law to deal with traitors. (23.02) https://t.co/sOh2sNGxdB
— ANI (@ANI) February 24, 2020
दरअसल, 20 फरवरी को कर्नाटक के बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी. लड़की का नाम अमूल्या लियोना है. फिलहाल अमूल्या को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
#WATCH The full clip of the incident where a woman named Amulya at an anti-CAA-NRC rally in Bengaluru raised slogan of 'Pakistan zindabad' today. AIMIM Chief Asaddudin Owaisi present at rally stopped the woman from raising the slogan; He has condemned the incident. pic.twitter.com/wvzFIfbnAJ
— ANI (@ANI) February 20, 2020
ओवैसी ने सो कॉल्ड लिबरल्स पर साधा निशाना
इस नारेबाजी पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि इन सो कॉल्ड लिबरल्स को बता रहा हूं मैं, तुम बनाओ अपना शाहीन बाग, बिलाल बाग. हमें आकर मत समझाओ. तुम समझते हो कि तुम काबिल हो और हम काबिल नहीं हैं. हमें आपका पैट्रनाइजिंग ऐटिट्यूड (संरक्षणवादी रवैया) नहीं चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आयोजकों से कहता हूं कि वो ऐसे लोगों को अपनी रैली में न बुलाएं. मैं मगरिब की नमाज पढ़ने जा रहा था. तभी सुना इस महिला ने ये नारा लगाया. मुझसे नहीं रहा गया और दौड़कर आ गया यहां. अगर वो औरत नहीं होती, तो मैं क्या कर लेता. अब मौका मिल गया बीजेपी को. अब कल वो बोलेंगे ओवैसी की रैली में नारा बोला गया.