कर्नाटक विधानसभा के अयोग्य घोषित किए गए विधायक एमटीबी नागराज ने कांग्रेस विधायक बिराठी सुरेश पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे की मौत के लिए सुरेश को जिम्मेदार ठहराया है.
नागराज ने कहा कि सिद्धारमैया के बेटे अभी 50 साल और जीवित रहते लेकिन उनको हर दिन सुबह होटल ले जाया जाता था और शराब पिलाई जाती थी. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के बेटे की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? नागराज ने कहा, सिद्धारमैया के बेटे को कांग्रेस विधायक सुरेश रोजाना सुबह शराब पिलाते थे.
पिछले साल जी. जनार्दन रेड्डी ने भी एक ऐसा ही बयान दिया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी. एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में रेड्डी नेकहा था कि सिद्धारमैया के बेटे की मौत 'भगवान का दंड' था. रेड्डी ने कहा था कि सिद्धारमैया ने उन्हें गलत तरीके से फंसा कर जेल में डाल दिया था और उनके बच्चों से दूर रखा था. सिद्धारमैया के बेटे का निधन साल 2016 में मल्टी ऑरगन फेल्योर के कारण हो गया था. सिद्धारमैया के बेटे का नाम रमेश सिद्धारमैया था.