केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल मंगलवार को दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे जो कई बार समय सीमा चूकने के बाद अतंत: बन कर तैयार हो गया है.
राजधानी में 1952 में हुए एशियाई खेलों के लिये बनाये गये इस स्टेडियम को 961 करोड़ रूपये की लागत से फिर से तैयार किया गया है. इसे तैयार होने में करीब ढाई साल का समय लगा है. स्टेडियम को तैयार होने में देरी का कारण 150 की उस गुफा को बताया जा रहा है जिससे गुजर कर खिलाड़ी या वीआईपी सीधे स्टेडियम के अंदर पहुंच सकते हैं.
इस स्टेडियम में उद्घाटन और समापन समारोह के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स भारोत्तोलन और लान बाल स्पर्धाएं आयोजित की जानी है.
साठ हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम की खासियत इसकी विशेष तौर पर बनाई गयी छत है जो विदेश के अनेक इंजीनियरों की देखरेख में तैयार की गयी है. इसका पूरा ढांचा स्टील का बनाया गया है.