देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 56वीं पुण्यतिथि है. 27 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरू का निधन हो गया था. पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के अन्य बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुण्यतिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि’.
Tributes to our first PM, Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2020
वहीं राहुल गांधी की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी एक बहादुर स्वंतत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश को ऐसे बड़े संस्थान दिए जो वक्त पर हमारे काम आ सके. उनकी पुण्यतिथि पर मैं देश के महान बेटे को नमन करता हूं’
Pandit Jawaharlal Nehru Ji was a brave freedom fighter, the architect of modern India & our first PM. A visionary, he is immortalised in the world class institutions he inspired, that have stood the test of time.
On his death anniversary, my tribute to this great son of India. pic.twitter.com/ZNUF4ksiDF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2020
Your vision gave us a thriving democracy, your rationality helped us strive towards development and your empathetic nature taught us tolerance & brotherhood. And for all this and more #IndiaThanksNehruji, for laying a solid foundation of a truly modern India. pic.twitter.com/A1DxYd4LJO
— Congress (@INCIndia) May 27, 2020
इनके अलावा कांग्रेस की ओर से ट्विटर हैंडल पर जवाहर लाल नेहरू के कई ऐतिहासिक वक्तव्य, उनके द्वारा किए गए कामों का ब्योरा ट्वीट किया गया.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद वो स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. संसदीय सरकार की स्थापना और विदेशी मामलों पर गुटनिरपेक्ष नीतियों की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू की ओर से हुई थी.
27 मई 1964 की सुबह नेहरू की तबीयत खराब हो गई और और दो बजे उनका निधन हो गया. पंडित नेहरु को कुल 11 बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.