सैफ की जवानी जानेमन से इन 2 फिल्मों की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 3:35 PM IST
Jawaani Jaaneman, Gul Makai, Happy Hardy and Heer: सैफ अली खान की जवानी जानेमन रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. जवानी जानेमन को हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर और गुल मकई से टक्कर मिलने वाली है. हैप्पी हार्डी एंड हीर में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं. वहीं गुल मकई रीम शेख मुख्य किरदार में हैं. सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन से ठीक-ठाक ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. जवानी जानेमन को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है.
3:34 PM (5 वर्ष पहले)
कैसी है सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन?
Posted by :- Monika Gupta
Jawaani Janeman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट.
यहां पढ़ें पूरा रिव्यू...
2:25 PM (5 वर्ष पहले)
पहली फिल्म में अलाया ने मचाया धमाल
Posted by :- Monika Gupta
जवानी जानेमन में अलाया की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि उनकी एक्टिंग देखकर लगता ही नहीं है कि ये अलाया की पहली फिल्म है.
1:32 PM (5 वर्ष पहले)
अजय की तानाजी का पड़ेगा जवानी जानेमन पर असर?
Posted by :- Monika Gupta
सिनेमाघरों में तानाजी, स्ट्रीट डांसर 3D और पंगा पहले से बनी हुई हैं. ये तीनों फिल्में सैफ की जवानी जानेमन के कलेक्शन को प्रभावित कर सकती हैं. तानाजी की अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है.
12:28 PM (5 वर्ष पहले)
क्या होगा गुल मकई का ओपनिंग कलेक्शन?
Posted by :- Monika Gupta
गुल मकई पाकिस्तानी एक्टिविस्टऔर नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बेस्ड है. इसका निर्देशन एच ई अमजद खान ने किया है. मूवी में टीवी एक्ट्रेस रीमा शेख मलाला का रोल निभा रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि गुल मकई ओपनिंग डे 25 लाख के साथ खाता खोल सकती है.
11:21 AM (5 वर्ष पहले)
पूजा बेदी को कैसी लगी बेटी की फिल्म?
Posted by :- Monika Gupta
जवानी जानेमन में सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं. अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही है. उनकी मां पूजा बेदी ने ये फिल्म देखी. बेटी की फिल्म देख पूजा बेदी इमोशनल हो गईं.
पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें... 10:28 AM (5 वर्ष पहले)
कैसी है फिल्म गुल मकई?
Posted by :- Monika Gupta
Gul Makai Review: कमजोर कहानी में गुम मलाला, बोर करती है आधी-अधूरी बायोपिक,
पढ़ें पूरा रिव्यू. 9:49 AM (5 वर्ष पहले)
फिल्म में डबल रोल में हिमेश रेशमिया
Posted by :- Monika Gupta
फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में हिमेश रेशमिया डबल रोल में हैं. फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है. मूवी में लव ट्राएंगल है.
9:31 AM (5 वर्ष पहले)
जवानी जानेमन से अलाया फर्नीचरवाला कर रहीं डेब्यू
Posted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में वो सैफ अली खान की बेटी के किरदार में हैं.
9:01 AM (5 वर्ष पहले)
फर्स्ट डे इतना बिजनेस कर सकती है हिमेश की फिल्म
Posted by :- Monika Gupta
हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म का गाना तेरी मेरी कहानी जबरदस्त हिट रहा है.
8:40 AM (5 वर्ष पहले)
पहले दिन कितना कमाएगी सैफ अली खान की जवानी जानेमन?
Posted by :- Monika Gupta
सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की मूवी जवानी जानेमन से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का अनुमान है कि जवानी जानेमन पहले दिन 3-4 करोड़ कमा सकती है. इस मूवी में सैफ दिलफेंक आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले वे कॉकटेल और लव आज कल में ऐसा किरदार निभा चुके हैं. सैफ की इन दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
8:22 AM (5 वर्ष पहले)
गुल मकई के डायरेक्टर को जारी हुआ फतवा
Posted by :- Monika Gupta
फिल्म गुल मकई के डायरेक्टर अमजद खान के खिलाफ फतवा जारी हुआ. नोएडा बेस्ड मुस्लिम इमाम ने कुरान का अपमान करने के आरोप लगाते हुए फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ फतवा जारी किया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर...