scorecardresearch
 

कश्मीर में 5 महीने बाद शुरू होगी SMS सेवा, सरकारी अस्पतालों में चलेगा इंटरनेट

जम्मू और कश्मीर में करीब पांच महीने से बंद मोबाइल एसएमएस सेवा फिर से बहाल होने वाली है. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में ब्रॉडबैंड सुविधा और SMS सुविधा चालू होंगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी.

Advertisement
X
श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद इलाके में पसरा सन्नाटा (फोटो-PTI)
श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद इलाके में पसरा सन्नाटा (फोटो-PTI)

  • पांच महीने बाद मोबाइल एसएमएस सेवा होगी बहाल
  • 27 दिसंबर से मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई

जम्मू और कश्मीर में करीब पांच महीने से बंद मोबाइल एसएमएस सेवा फिर से बहाल होने वाली है. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में ब्रॉडबैंड सुविधा और SMS सुविधा चालू होंगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी.

इससे पहले, नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में 27 दिसंबर को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. मोबाइल इंटरनेट सेवा को पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से बंद कर दिया गया था और इन्हें अक्टूबर में 15 दिन के लिए बहाल किया गया था, लेकिन इसके बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया.

Advertisement

जम्मू में ब्राडबैंड को बहाल कर दिया गया है, जबकि कश्मीर में यह बंद है. जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट बंद हैं. इंटरनेट के बंद होने से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों व व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है. लोग सेवाओं के बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें खत्म हों.

Advertisement
Advertisement