लगातार चोट से जूझते रहे न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.
सोच-विचारकर किया निर्णय
ओरम ने कहा कि कार्यभार कम होने से वे अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को विस्तार दे सकते हैं. उन्होंने कहा,‘‘ मैने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह कठिन था, लेकिन मैने काफी सोच-समझकर यह तय किया है.’’ मांसपेशियों में लगी चोट से जूझ रहे 31 वर्षीय ओरम चैम्पियंस ट्राफी में भी नहीं खेल पाये थे.
तीनों प्रारूप में खेलना था मुश्किल
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल से मेरा शरीर एक हरफनमौला होने के तनाव और दबाव को नहीं झेल पा रहा है. एक साल में 10 महीने खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन है.’’ ओरम ने कह कि न्यूजीलैंड उतने टेस्ट नहीं खेलता, जितने वनडे और टी-20 मैच, लिहाजा उन्होंने क्रिकेट के लघु स्वरूप में खेलते रहने का फैसला किया है.
फटाफट क्रिकेट में ज्यादा अवसर
उन्होंने कहा ,‘‘ वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलते रहने का कारण यही है कि इसमें खेलने के मौके अधिक है. न्यूजीलैंड टीम टेस्ट क्रिकेट कम खेलती है, लेकिन विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैम्पियंस ट्राफी और इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंटों में खेल के लघु स्वरूप में खेलने के काफी मौके हैं.’’