महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने मंगलवार को आईपीएस प्रवीण दीक्षित को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है. वह संजीव दयाल की जगह लेंगे.
बड़े प्रशासनिक फेरबदल के साथ ही राज्य सरकार ने मीरा बोरवांकर को महाराष्ट्र की नई डीजी (लीगल और टेक्निकल) नियुक्त किया है. इसके साथ ही विजय कांबले को महाराष्ट्र ACB का नया DG नियुक्त किया गया है.
सरकार ने सतीश माथुर को महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के पद पर नियुक्त किया है.