scorecardresearch
 

Indian Railways: 200 ट्रेनें लौटीं पटरी पर, यात्रियों ने ऐसे किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

IRCTC Indian Railways 200 Trains Updates: भारतीय रेल (Indian Railways) ने देश भर में 1 जून से 200 ट्रेनों की सेवाओं को शुरू किया और कई ट्रेनें समय सारिणी के अनुसार अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.

Advertisement
X
IRCTC Indian Railways 200 Trains, Railway Station updates
IRCTC Indian Railways 200 Trains, Railway Station updates

  • देश में 1 जून से शुरू हुई 200 नई ट्रेनों की आवाजाही
  • स्टेशन पर किया जा रहा है रेलवे के नियमों का पालन

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश लॉकडाउन से अनलॉक की ओर बढ़ चला है. अनलॉक वन का आज यानी 1 जून को पहला दिन है. जून की शुरुआत होते ही 200 ट्रेनें भी पटरी पर लौटीं हैं. रेलवे ने रफ्तार पकड़ते हुए 1 जून से पटरियों पर 200 नियमित ट्रेनें दौड़ा दी हैं. बता दें कि 15 जोड़ी यानी 30 राजधानी स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं.

कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात के बीच 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब रेल सेवा आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने देश भर में 1 जून से 200 ट्रेनों की सेवाओं को शुरू किया और कई ट्रेनें समय सारिणी के अनुसार अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.

Advertisement

1 जून से शुरू होने जा रहीं 200 नई ट्रेनें किन स्‍टेशनों पर रुकेंगी, देखें लिस्‍ट

200 ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को सुविधा के साथ राहत मिली है. ट्रेनों को रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग का पालन करते हुए रवाना किया गया.

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, 1.45 लाख से अधिक यात्री सोमवार को यात्रा कर रहे हैं. वाराणसी के लिए जाने वाली पहली ट्रेन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से महानगरी एक्सप्रेस रही, जो रात 12.10 बजे चली. अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच कर्णावती एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 4.55 बजे रवाना हुई. इसके बाद बेंगलुरु स्टेशन से बेंगलुरु-हुबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे 82 यात्रियों के साथ रवाना हुई. रेलवे के अनुसार, 160 यात्रियों ने ट्रेन के लिए टिकट बुक किया और यशवंतपुर व तुमकुरु स्टेशनों पर आगे बोडिर्ंग होगी.

वहीं, नई दिल्ली से पहली ट्रेन 2:35 पर देहरादून उना हिमाचल के लिए रवाना हुई. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और पूरे प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है. यात्री रेलवे की गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर चेक प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लगभग 26 लाख यात्रियों ने 1 से 30 जून तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के लिए बुकिंग की. हालांकि, रेलवे पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कंफर्म या आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है. जबकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement