scorecardresearch
 

ओडिशा: पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची थी बेटी, मैनेजर सस्पेंड

घटना नौपाड़ा जिले के खरियार ब्लॉक के बारागांव में 11 जून को हुई थी. 120 वर्षीय महिला की पहचान लाभे बघेल के रूप में की गई है. बेटी के मुताबिक उसकी मां की उम्र 120 साल है. बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक मां के प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने की मांग की थी.

Advertisement
X
घटना नौपाड़ा जिले के खरियार ब्लॉक के बारागांव की है
घटना नौपाड़ा जिले के खरियार ब्लॉक के बारागांव की है

  • इंडिया टुडे की खबर का दिखा असर
  • खबर चलने के बाद मैनेजर हुआ सस्पेंड

ओडिशा में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक बेटी को अपनी 120 साल की उम्र की मां को नौपाड़ा जिले के एक बैंक में चारपाई पर ले जाना पड़ा क्योंकि बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक को सामने पेश करने की मांग की थी. इस खबर को 'इंडिया टुडे' ने काफी प्रमुखता से दिखाया जिसका असर भी सामने आ गया है. सोमवार शाम होते-होते नौपाड़ा के बैंक के मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई हुई और उसे निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि 'इंडिया टुडे' ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. बाद में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया ने इसे फॉलो किया. 'इंडिया टुडे' की खबर का असर यह हुआ कि इस संवेदनहीनता के लिए बैंक के मैनेजर की छुट्टी कर दी गई. उत्कल ग्रामीण बैंक अधिकरण ने बारागांव ब्रांच के मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है. यह बैंक नौपाड़ा जिले के खरियार ब्लॉक में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा सरकार ने भी बैंक मैनेजर के सस्पेंशन की सिफारिश की थी.

Advertisement

odisha_061520104026.png

क्या है मामला

घटना नौपाड़ा जिले के खरियार ब्लॉक के बारागांव में 11 जून को हुई. 120 वर्षीय महिला की पहचान लाभे बघेल के रूप में की गई है. बेटी के मुताबिक उसकी मां की उम्र 120 साल है. बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक मां के प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने की मांग की थी. जिसके बाद वह मां को चारपाई के सहारे बैंक ले जाने के लिए निकल गई. बेटी की उम्र भी 70 साल है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी गुंजा देई को पेंशन खाते से 1500 रुपये निकालने के लिए बैंक भेजा था. बैंक अधिकारी ने पेंशन के पैसे जारी करने से इनकार कर दिया और बैंक में खाताधारक का प्रत्यक्ष सत्यापन कराने के लिए कहा था.

Advertisement
Advertisement