scorecardresearch
 

लद्दाख में अब भी चीन के 10 हजार जवान तैनात, आज भी होगी सैन्य अफसरों की बैठक

चीन भले ही पीछे हटा है, लेकिन उसके 10 हजार से अधिक जवान एलएसी के पास तैनात हैं. चीनी सैनिकों के जवाब में भारतीय सेना भी मुस्तैद है, भारत की दस से बारह हजार सैनिकों की अतिरिक्त टुकड़ी एलएसी पर डटी हुई .

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • 6 जून से दोनों देशों के बीच शुरू हुई बातचीत
  • बातचीत के बाद दोनों देश पीछे हटे
  • अभी भी सीमा पर हजारों जवान तैनात

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन ने कदम पीछे खींचे तो बातचीत आगे बढ़ गई है. कल यानी बुधवार को करीब 4 घंटे मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई. आज भी चीन के साथ बातचीत जारी रहेगी, हालांकि बातचीत का स्तर और लोकेशन अभी साफ नहीं है. कल की बातचीत को सकारात्मक बताया गया.

बताया जा रहा है कि चीन भले ही पीछे हटा है, लेकिन उसके 10 हजार से अधिक जवान एलएसी के पास तैनात हैं. चीनी सैनिकों के जवाब में भारतीय सेना भी मुस्तैद है, भारत की दस से बारह हजार सैनिकों की अतिरिक्त टुकड़ी एलएसी पर डटी हुई . जबतक चीन अपनी सेना को वापस नहीं बुलाता तबतक भारतीय फौज भी पीछे हटनेवाली नहीं.

Advertisement

कई स्तर पर होगी बातचीत

चीन के साथ कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल समेत कई स्तर की बातचीत होनी है. बातचीत में एलएसी पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 और 17 पर तनाव कम करने को लेकर बात होगी. बुधवार को हुई बातचीत में मेजर जनरल स्तर के अधिकारी आमने-सामने बैठे .पूर्वी लद्दाख के एलएसी के करीब हुई बातचीत की ये किश्त 6 जून की हुई बातचीत से आगे का है.

LAC पर चीनी सैनिकों की तैनाती रहने तक नहीं मानेगा भारत, मेजर जनरल स्तर की फिर हुई बातचीत

6 जून को जो बातचीत हुई थी उससे दोनों देशों के बीच तल्खी जरुर कम हुई, लेकिन चीन का रवैया नहीं बदला. कुछ कदम वो पीछे हटा तो कुछ हम, लेकिन फिंगर-4 पर अब भी पेंच फंसा है. इसकी वजह से पैंगॉन्ग झील में तनाव बरकरार है. भारत सरकार दावा करती रही है कि पैंगॉन्ग के किनारे पर फिंगर 1 से फिंगर 8 तक सारे इलाके भारत के हैं.

बालाकोट पार्ट 2? पूरी रात खौफ में सोया कराची, ट्विटर पर दिखा पाकिस्तान का डर

चीन को ये बात कबूल नहीं कि पैंगॉन्ग झील के करीब फिंगर क्षेत्र में भारत की तरफ से सड़क का निर्माण हो. इतना ही नहीं गलवान घाटी में दरबुक-शायोक-दौलत बेग ओल्डी मार्ग को जोड़नेवाली एक और सड़क के निर्माण को लेकर भी चीन ने अड़ंगा लगाया है. इसको लेकर ही विवाद हो रहा है.

Advertisement
Advertisement