scorecardresearch
 

गिरफ्तार आतंकी कसाब के पास से पहचान पत्र मिला

कसाब के पास से बैंगलोर के कॉलेज का आई कार्ड बरामद हुआ है. उस आई कार्ड पर कसाब का नाम समीर चौधरी लिखा हुआ है.

Advertisement
X

कसाब के पास से बैंगलोर के कॉलेज का आई कार्ड बरामद हुआ है. उस आई कार्ड पर कसाब का नाम समीर चौधरी लिखा हुआ है. यह कार्ड कसाब को पाकिस्‍तान से मिला था. जिस कॉलेज का यह आई कार्ड है उसका नाम बैंगलोर पीजी कॉलेज बताया जा रहा है. हालांकि पीजी कॉलेज ने आई कार्ड के अपने यहां के होने का खंडन किया है.

बताया जा रहा है कि प्रत्‍येक आतंकवादी को भारत के किसी न किसी कॉलेज का आई कार्ड दिया गया था. साथ ही आतंकवादियों को 6400 रुपये भी दिए गए थें. आई कार्ड की फोटो कॉपी आज तक के पास उपलब्‍ध है.

पाकिस्‍तान के आकाओं ने कसाब को निर्देश दिया था कि वह अपने हाथ पर कलावा बांधे और माथे पर टीका लगा ले ताकि किसी को उस पर शक न हो.

Advertisement
Advertisement