हुंदै मोटर इंडिया ने गुरुवार को अपनी कांम्पैक्ट कार आई-10 का नया संस्करण पेश किया. दिल्ली बाजार में इसे 3.48 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये के बीच के आमंत्रण मूल्य में पेश किया गया है.
कंपनी ने कहा है कि उसकी नयी कार नेक्स्ट जेनआई-10 उसकी पुराने माडल आई-10 का स्थान लेगी. हुंदै मोटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच डब्ल्यू पार्क ने पत्रकारों को बताया ‘हमने इसकी डिजाइन में बदलाव कर इसे अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया है और हमें विश्वास है कि यह कार इस खंड में नया मुकाम बनेगी.’
कंपनी की नयी कार नेक्स्ट जेन आई-10 पेट्रोल से चलने वाली कार होगी. यह 1100 सीसी और 1200 सीसी क्षमता इंजन के दो संस्करणों में उपलब्ध होगी. यह एक लीटर में 19.81 किमी का माइलेज देगी. जबकि 1200 इंजन क्षमता वाली कार एक लीटर में 20.36 किमी का माइलेज देगी.