हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हाईवे पर शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई, जिससे एक महिला समेत 2 लोग जिंदा जल गए जबकि 12 लोग झुलस गए. हादसे में झुलसे हुए लोगों को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके में हुई है.
आग लगने के कारणों को अभी तक नहीं चल सका है. बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई. हादसे का शिकार हुई बस की जो तस्वीरें सामने आईं उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस में कितनी भीषण आग लगी होगी. आग लगने से पूरी बस का रंग काला पड़ गया और उसकी खिड़कियों के शीशे चटख कर गिर गए. मिली जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी.
Haryana: 2 dead & 12 injured after a bus caught fire in Pipli area of Kurukshetra, last night. pic.twitter.com/tuphzSReyd
— ANI (@ANI) July 13, 2019
दिल्ली: फैक्ट्री में लगी आग, 3 की मौत
दिल्ली के झिलमिल इलाके में शनिवार को एक रबर फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग फंस गए हैं. मरने वालों में 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. फैक्ट्री के अंदर कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां ने आग पर काबू पाया.दिल्ली के अलावा गुजरात के जूनागढ़ में भी एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं जम्मू-कश्मीर के गुलमार्ग इलाके में एक बाजार में आग लग लग गई जिससे करीब 16 दुकानें जलकर खाक हो गईं.