scorecardresearch
 

हरियाणा: पीएम मोदी की रैली से चढ़ेगा सियासी पारा, रोहतक में जुटेंगे 3 लाख पन्ना प्रभारी

राजनाथ सिंह, अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चुनावी माहौल गरमाएंगे. रोहतक में तीन लाख से ज्यादा पन्ना प्रभारियों और आम जन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक में करेंगे रैली. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक में करेंगे रैली. (फाइल फोटो)

  • हरियाणा के रोहतक में 8 सितंबर को होगी पीएम मोदी की रैली
  • अमित शाह और राजनाथ सिंह पहले ही कर चुके हैं सभाएं
  • मुख्यमंत्री खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा का होगा समापन

हरियाणा में विपक्षी कांग्रेस भले अभी संगठन दुरुस्त करने में जुटी है, मगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह से चुनावी मोड में है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चुनावी माहौल गरमाने जा रहे हैं. आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के रोहतक में बंपर रैली करेंगे. रोहतक में 12 एकड़ में फैले पशु मेला ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. इस रैली को विजय संकल्प रैली नाम दिया गया है.

हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने Aajtak.in को बताया कि राज्य के 20 हजार से अधिक बूथों के करीब तीन लाख पन्ना प्रभारी बनाए गए हैं. इस रैली में पन्ना प्रभारियों की खास मौजूदगी होगी. इसके अलावा पीएम मोदी को सुनने के लिए आम जनता भी रैलीस्थल पर पहुंचेगी. चार से पांच लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद है.

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से 18 अगस्त से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का भी रैली स्थल पर समापन होगा. मुख्यमंत्री खट्टर की 18 अगस्त को जनआशीर्वाद यात्रा रैली शुरू हुई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 16 अगस्त को जींद में आस्था रैली कर चुनावी बिगुल फूंका था. खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए आठ सितंबर को रोहतक पहुंचकर समाप्त होगी.

15 हजार वाहनों के लिए पार्किंग

12 एकड़ के मैदान में होने वाली इस रैली के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था हो रही है. करीब 15 हजार वाहनों के आने का अंदाजा है. आम और खास लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था हो रही है. नेताओं और वरिष्ठ संगठन पदाधिकारियों के लिए  मंच के पीछे की तरफ गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था है. वहीं आम जन के लिए जिलों के हिसाब से पार्किंग होगी. यहां पर डेढ़ सौ से ज्यादा शौचालय होंगे.

Advertisement
Advertisement