हैरी पॉटर के फैंस जल्द ही उनके नए प्ले को पढ़ सकेंगे. उनकी नई किताब 'हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड' इस साल जुलाई में आने वाली है. जेके रॉवलिंग की यह नई किताब लिटिल ब्राउन यूके द्वारा 31 जुलाई को पब्लिश की जाएगी. इसका ई-बुक एडिशन भी जारी होगा.
19 साल बाद की कहानी
बुक में हैरी पॉटर के आखिरी पार्ट के 19 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी. बुक का यह आठवां पार्ट हैरी पॉटर सीरीज के आखिरी पार्ट द डेथली हैलोज की तरह दो हिस्सों में बनेगा. नए प्ले की कहनी में हैरी, रॉन और हरमाइनी की जिंदगी को 19 साल आगे ले जाकर बताया है. इसमें इन लोगों के बच्चों को लेकर कहानी आगे बढ़ाई गई है.
हैरी के पहले नॉवेल को होंगे 20 साल पूरे
हैरी पॉटर के फैंस के लिए खास मौका भी होगा क्योंकि 2017 में पॉटर के पहले नॉवेल को पूरे 20 साल होंगे. आने वाले सालों में हैरी पॉटर सीरीज के चार नए एडिशन जारी होंगे जिनमें से हर एक में एक अलग हॉगवर्ड हाऊस नजर आएगा.
हैरी पॉटर सीरीज के अब तक सात पार्ट्स आ चुके हैं. जिसका आखिरी पार्ट 2011 में आया था. जो दर्शकों को काफी पसन्द आया था. नई बुक प्रकाशित करने का निर्णय बड़े पैमाने पर लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया.