scorecardresearch
 

सुमन से र्दुव्‍यवहार पर हरभजन पर लगा जुर्माना

मुंबई इंडियन्स के तुनकमिजाज स्पिनर हरभजन सिंह पर रविवार रात मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान डेक्कन चार्जर्स के टीएल सुमन से र्दुव्‍यवहार पर 15000 डालर का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
X

मुंबई इंडियन्स के तुनकमिजाज स्पिनर हरभजन सिंह पर रविवार रात मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान डेक्कन चार्जर्स के टीएल सुमन से र्दुव्‍यवहार पर 15000 डालर का जुर्माना लगाया गया. हरभजन की फुलटास का सुमन फायदा नहीं उठाये पाये और इस आफ स्पिनर को वापस कैच थमा बैठे. हरभजन ने कैच लपकने के बाद इस बल्लेबाजी को अपशब्द कहे.

आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने कहा कि मैच रैफरी गुंडप्पा विश्वनाथ ने हरभजन को लेवल वन अपराध का दोषी पाया और उन पर 15000 डालर का जुर्माना लगाया.

सुंदर रमन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘हरभजन सिंह पर मैच रैफरी ने 15000 डालर का जुर्माना लगाया है. उन्हें लेवल वन अपराध का दोषी पाया गया.’’ जुर्माने के बावजूद हालांकि हरभजन के लिए यह मैच काफी यादगार रहा. उन्होंने 18 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलने के अलावा 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया.

Advertisement
Advertisement