कैसे मनाएं मकर संक्रांति?
Posted by :- Sana Zaidi
- तड़के स्नान करें और सूर्य को अर्घ्य दें.
- श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ या गीता का पाठ करें.
-नए अन्न, कम्बल और घी का दान करें.
- भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं.
- भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें.
Best Wishes on Makar sankrantiपल-पल सुनहरे फूल खिलें, कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही कामना....