हरियाणा के गुरुग्राम में दमकल कर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है. दमकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला. दरअसल डीएलएफ-फेस-3 में एक इमारत में गुरुवार रात आग लगी थी, जहां दमकल विभाग की गाड़ियां जरा देर से पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए और गुस्सा दमकल कर्मियों पर ही निकाल दिया.
इससे पहले दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय बिल्डिंग में आग लग गई थी. इस घटना ने दिल्ली सरकार और उसके इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए थे. एक तरफ सरकार ने आग लगने की स्थिति में इससे निपटने के लिए अधिनियम बनाकर प्रत्येक सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में अग्निरोधक यंत्रों को रखना और उनका वार्षिक परीक्षण अनिवार्य कर रखा था. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इस सरकारी भवन में आग रोकने के इंतजाम नाकाफी थे.
दिल्ली में आग लगने की घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन कई फाइलें जलकर राख हो गईं थीं. इनमें कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई थीं.
वहीं, बिहार के समस्तीपुर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी.इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक्सिस बैंक में आग लगी थी. इमारत से काफी तेज धुआं निकल रहा था. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई थी. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था.