सोशल मीडिया पर सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रेनी ऑफिसर को GoAir ने तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है. एयरलाइंस की तरफ से यह भी कहा गया कि किसी व्यक्ति या कर्मचारी के निजी विचारों से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपने बयान में GoAir ने कहा है कि एयरलाइन किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों के साथ खुद को संबद्ध नहीं करती है. तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षु आसिफ खान के अनुबंध को समाप्त किया जा रहा है.
इसके अलावा यह भी कहा गया कि हमारी नीति सभी कर्मचारियों के लिए शून्य सहिष्णुता की है, जिसमें कर्मचारियों को रोजगार नियमों का पालन करना पड़ता है, इसमें सोशल मीडिया का भी व्यवहार शामिल है.
The airline doesn't associate itself with personal views expressed by any individual or employee.With immediate effect,GoAir is terminating employment contract of trainee 1st Officer Asif Khan:GoAir statement on the trainee officer's alleged objectionable comments on social media pic.twitter.com/TQLyVUHftL
— ANI (@ANI) June 4, 2020
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब ट्विटर पर इस समय #boycottGoAir ट्रेंड करने लगा. इसके बाद GoAir के कर्मचारी द्वारा ट्वीट की गई अभद्र टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो गया. लोग कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद एयरलाइन ने यह कदम उठाया.
आसिफ खान ने ट्विटर पर सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कर्मचारी ने अपने प्रोफाइल में उल्लेख किया था कि वह GoAir में केबिन क्रू मेंबर है. इसके बाद ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और लोग कार्रवाई की मांग करने लगे.