scorecardresearch
 

टोगो के राष्ट्रपति चुनाव में ज्ञासिंगबे विजयी घोषित

टोगो के चुनाव आयोग ने दिवंगत तानाशाह के बेटे फाउरे ज्ञासिंगबे को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक उन्हें 60.9 फीसदी वोट मिले हैं.

Advertisement
X

टोगो के चुनाव आयोग ने दिवंगत तानाशाह के बेटे फाउरे ज्ञासिंगबे को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक उन्हें 60.9 फीसदी वोट मिले हैं.

चुनाव आयोग इस्सिफोउ टोबियो ने कहा कि प्रांतीय परिणामों के मुताबिक, डाले गये कुल 20 लाख वोटों में से 12 लाख वोट फाउरे को मिले हैं. जबकि विपक्षी नेता जिएन पेएर्रे फाब्रे को छह लाख 92 हजार, 584 वोट मिले.

गौरतलब है कि इयडेमा ज्ञासिंगबे के निधन के बाद से यह दूसरा चुनाव है. यह परिवार पिछले 43 सालों से शासन में है.

इसी बीच, पुलिस प्रवक्ता अबलो अस्सिह ने कहा कि राजधानी में पुलिस ने करीब 200 उग्र प्रदर्शनकारियों पर उस समय आंसू गैस के गोले दागे जो चुनाव परिणाम का विरोध कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement