scorecardresearch
 

प्रभु गए, पीयूष आए, लेकिन पटरी पर कब आएगी रेल? 1 दिन में 4 हादसे

हाल ही में हुए कैबिनेट बदलाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री को तो बदल दिया है, लेकिन रेलवे की स्थ‍िति बदलती नहीं दिख रही. गुरुवार को एक ही दिन में चार रेल हादसे हो गए. एक महीने के भीतर ही 7 रेल हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी गंभीर कोश‍िश जमीन पर नहीं दिख रही.

Advertisement
X
एक ही दिन में 3 रेल हादसे
एक ही दिन में 3 रेल हादसे

हाल ही में हुए कैबिनेट बदलाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री को तो बदल दिया है, लेकिन रेलवे की स्थ‍िति बदलती नहीं दिख रही. गुरुवार को एक ही दिन में चार रेल हादसे हो गए. हालांकि इन हादसों में किसी की मौत की खबर नहीं है.

वहीं बीते एक महीने की बात की जाए तो इस दौरान 7 रेल हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके रेल सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर कोश‍िश जमीन पर नहीं दिखती नजर नहीं आती.

पीयूष गोयल ने भी नए रेल  मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला ही था कि एक दिन में ही चार रेल हादसे हो गए. इन हादसों को लेकर गुरुवार शाम रेल मंत्री ने मीटिंग भी बुलाई. जहां रेल सुरक्षा की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें : पीयूष गोयल को मिला कांटों भरा ताज, क्या लौटा पाएंगे रेलवे पर भरोसा?

Advertisement

पहला हादसा

गुरुवार की सुबह रेल हादसों की शुरुआत यूपी के सोनभद्र जिले से हुई. यहां शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई. बता दें कि ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था, जिस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतरे. इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे.

दूसरा हादसा

सोनभद्र हादसे के बाद रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पावर कार पटरी से उतर गया.  हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे.

तीसरा हादसा

वहीं, यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा होने से रुक गया. फर्रुखाबाद में एक नौजवान की समझदारी ने इस हादसे को टाल दिया. दरअसल, फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ पटरी कटी हुई थी, तभी वहां पवन नाम के युवक ने अपनी लाल बनियान को दिखाकर कालिंदी एक्सप्रेस को रुकवाया. कहा जा रहा है कि जहां पर पटरी कटी हुई थी, वहां से 4 ट्रेनें गुजर चुकी थीं. ट्रेन रुकने के बाद कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम शुरू किया गया.

Advertisement

चौथा हादसा

गुरुवार शाम को महाराष्ट्र में खंडाला के करीब एक मालगाड़ी के 2 कोच पटरी से उतर गए. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

रेल मंत्री ने दिए सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सुरक्षा को लेकर हुई मीटिंग में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग और डिरेलमेंट्स को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. पीषूय ने रेलवे बोर्ड और रेलवे के सेफ्टी डायरेक्टर्स के साथ यह मीटिंग की.

ये भी पढ़ें : लापरवाही और फिर रेल हादसे, मौत सिर्फ एक 'इन्क्वाइरी' है!

क्या जमीन पर पुख्ता हो पाएंगे इंतजाम?

एक ही दिन में 4 रेल हादसे होने के बाद हुई मीटिंग के बाद ये देखना होगा कि क्या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जमीन पर हो पाएंगे. मीटिंग में रेल बोर्ड और सेफ्टी डायरेक्टर्स ने इन दुर्घटनाओं को लेकर प्रजेंटेशन दिया. इसमें उन्होंने हादसों की वजह और इनका समाधान सुझाया है. इसके बाद उम्मीद जताई जा सकती है कि सरकार अपने स्तर पर रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाएगी और रेलवे को सुरक्ष‍ित बनाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement